Windows mein apney Desktop Icons customize karein

क्या आपको भी स्टैंडर्ड विंडोज आइकन्स पसंद हैं? बेशक, आप Paint से लेकर Photoshop तक किसी भी ईमेज एडिटर की मदद से अपने डेस्कटॉप के लिए कस्टम आइकन्स क्रिएट कर सकते हैं. ये कैसा बनेगा, ये सब आप कितने कस्टम चाहते हैं, और आप खास सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने में कितने सक्षम हैं, उस पर निर्भर करेगा. आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे फ्री ऑनलाइन टूल्स लाए हैं जिससे आप कुछ ही मिनटों में ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड के साथ आइकन्स क्रिएट कर सकते हैं. और फिर इन्हें सीधा .ico फॉरमैट (आइकन फॉरमैट) में डाउनलोड कर सकते हैं.

कस्टम आइकन्स कैसे क्रिएट करें

अगर आप Paint से कस्टम आइकन्स क्रिएट करना चाहते हैं, तो यहां देखें.

Iconizer

Iconizer कस्टमाइजेबल आइकन जेनरेटर है. इसे आप अपने ब्राउजर से एक्सेस कर सकते हैं. वेबसाइट पर आपको सर्च इंजन मिलेगा. यहां आपको वैसे कीवर्ड्स डालने होंगे जैसे आप आइकन चाहते है. जैसे कि, Windows Media Player आइकन को बदलने के लिए, आपको "player" डालना होगा और फिर Search icons क्लिक करना होगा.

इसके बाद, रिजल्ट देखें और कस्टमाइज करने के लिए एक को सलेक्ट करें.

आइकन एडिट विंडो में, आप इसका रंग, ब्राइटनेस, सैचुरेशन, ट्रांसपेरेन्सी, साइज एंगल ऑफ रोटेशन और कलर का बैकग्राउंड बदल सकते हैं. जरूरी है कि आप ऐरो से दिखाए गए टॉप स्कवायर को सलेक्ट करें ताकि आपके आइकन को ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड मिले. जांच लें कि फाइल फॉरमैट .ICO ही हो. ये कंफर्म हो जाए तो आइकन्स को अपने हार्ड ड्राइव में डाउनलोड करने के लिए Download ऑप्शन क्लिक करें.


IcoFX

IcoFX पिछले सारे एडिटर की तुलना में अधिक एंडवांस आइकन एडिटर है. इसमें आपको अलग अलग ब्रश स्ट्रोक्स के साथ खास डिजाइन वाले टूल्स, 1024x1024 रेजोल्यूशन और PNG कम्प्रेशन मिलेगा. फिलहाल, आप 30 दिनों तक इसका फ्री वर्जन ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आपको लाइसेंस के लिए 30 यूरो यानी 2,500 रुपए खर्च करने होंगे. यदि आप इसकी खूबियों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो ये लिंक फॉलो करें.

अपने डेस्कटॉप पर कस्टम आइकन कैसे ऐड करें

अपने .ico फाइल की लोकेशन चेक करें. इसके आपके Downloads फोल्डर में होने की ज्यादा संभावना है यदि आपने इसे Iconizer से डाउनलोड किया है. इसके बाद, डेस्कटॉप या विंडोज एक्सप्लोरर पर आप जिस फोल्डर या शॉर्टकट को कस्टमाइज करना चाहते हैं, उनकी पहचान कर लें. फिर यहां जैसा बताया गया है, वैसा ही करें:

अगर ये फोल्डर है, तोइस पर राइट-क्लिक करें. फिर Properties > Customize tab> Change icon < / bold>> <bold> Browse सलेक्ट करें. अब यहां आप उस ईमेज को सलेक्ट कर सकते हैं, जिसे आपने Iconizer से डाउनलोड किया है. इसके बाद OK को क्लिक करें.

शॉर्टकट के आइकन को बदलें. इसके लिए इस पर राइट-क्लिक करें और फिर Properties > टैब Shortcut > बटन Change icon < / bold>> <bold> Browse दबाएं. अब .ico फॉरमैट में जाकर फाइल सलेक्ट करें. इसके बाद OK बटन दबाएं और फिर आखिरी विंडो में फिर से OK क्लिक करें.

Photo: © dolgachov - 132RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज में अपने Desktop Icons को कस्टमाइज करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.