हमने इस लेख मे बताया कि अपनी वेबसाइट पर यूट्यूब वीडियो कैसे एम्बेड या पब्लिश करें. इसी तरह आप चाहें तो पूरी प्लेलिस्ट ही एम्बेड कर सकते हैं. नीचे कुछ ऐसे स्टेप्स दिए गए हैं जो आपके यूट्यूब वीडियो के प्लेलिस्ट के एम्बेड कोड को रिट्रीव करेंगे.
अपने होमपेज पर जाने के लिए YouTube मेनू > My Channel को क्लिक करें. इसके बाद Playlist टैब को दबाएं और जिस प्लेलिस्ट को एम्बेड करना या डालना चाहते हैं उसे चुनें. अब Share बटन पर क्लिक करें जो वीडियो प्लेबैक स्क्रीन के नीचे दिखाई दे रहा है. अंत में Embed पर क्लिक करें:
आप या तो पूरी प्लेलिस्ट को एम्बेड कर सकते हैं या किसी खास वीडियो से शुरू कर सकते हैं. Share with playlist starting from /bold> चेकबॉक्स पर निशान लगाएं और फिर <bold>current video और start of playlist में से किसी एक का चुनाव करें:
Show More... को क्लिक करें और Video size, Show player controls, Show video title and player actions और Privacy-Enhanced mode जैसी सेटिंग को कस्टमाइज करें. एक बार सारी प्रक्रिया पूरी हो जाए तो एम्बेड कोड को रिट्रीव करें और अपनी वेबसाइट के HTML कोड में इसे पेस्ट कर दें.
आप इस सुविधा का उपयोग दूसरे यूट्यूब चैनलों पर भी कर सकते हैं. इच्छित यूजर (यूजरनेम से सर्च करें) के होमपेज पर जाएं, Playlist टैब को नेविगेट करें और प्लेलिस्ट चुनें:
Photo: © YouTube.