यूट्यूबः अपनी पसंद के वीडियो की प्लेलिस्ट कैसे बनाएं

कई बार आप अपने पसंद के यूट्यूब वीडियो को एक साथ एक ही लिंक पर रखने के लिए उसको प्लेलिस्ट मे रखना पड़ता है. आप यूट्यूब मे कई वीडियो को एक साथ प्लेलिस्ट मे बना सकते हैं. ऐसा करना बेहद आसान है. पर सबसे पहले आपको अपने गूगला यह यूट्यूब अकाउंट मे लॉग-इन करना होगा.

यूट्यूब पर प्लेलिस्ट बनाएं

अपना यूट्यूब अकाउंट लॉग-इन करने के बाद सबसे पहले Creator Studio को ओपन करें. इसके बाद Video Manager मे जाकर Likes पर जाएं:

अपने पसंद किए गए सभी वीडियोज को देखने के लिए Play All बटन पर क्लिक करें:

अब प्लेलिस्ट तैयार करने के लिए Play All बटन के बायीं ओर स्थित चेकबॉक्स को निशान लगाएं. Add to मे जाकर New Playlist पर क्लिक कीजिए:


Photo: © YouTube.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "यूट्यूबः अपनी पसंद के वीडियो की प्लेलिस्ट कैसे बनाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें