वेब ब्राउजर के कैचे को क्लियर कैसे करें?

आपके वेब ब्राउजर का कैच या कैशे एक लिमिट से ज्यादा हो जाएँ तो उसको साफ करना जरूरी हो जाता है. ऐसा न करने पर आपके सिस्टम की स्पीड कम हो जाती है. प्रोसेसिंग स्पीड कम होने से कई सारे काम अटक-अटक कर होते हैं जो आपको काफी परेशान कर सकते हैं. इससे पहले इसे क्लीन कर लें. ऐसा नियमित करना चाहिए. सबसे लोकप्रिय वेब-ब्राउजर के लिए आगे प्रक्रिया बताई गई है.

गूगल क्रोम/क्रोमियम

पहला तरीका

इस URL पर जाएं chrome://settings/clearBrowserData और ब्राउजिंग डाटा को क्लियर करें.

दूसरा तरीका

सबसे पहले Customize and control Google Chrome बटन पर क्लिक करें. Settings > History > Clear browsing data पर जाएं. समयावधि तय करें जिसमें आप डाटा को क्लियर करना चाहते हैं और उसे वेलिडेट करें.

मोज़िला

Edit menu > Preferences > Advanced > Cache पर जाएं. Empty Cache बटन पर जाएं और मोजिला फायरफॉक्स को वेलिडेट करें. अब Tools > Clear Recent History पर जाएं. जिस आइटम को डिलीट करना चाहते हैं उसे चुनें और वेलिडेट करें.

इंटरनेट एक्सप्लोरर

Tools > Internet Options > General tab पर जाएं Delete बटन (ब्राउजिंग हिस्ट्री सेक्शन) पर क्लिक करें. जिस आइटम को डिलीट करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और वेलिडेट करें.

ओपेरा

Opera बटन पर क्लिक करें. Settings > Privacy & security पर जाएं. Clear Browsing data पर क्लिक करें. Empty the cache को जांचे और समयावधि को सलेक्ट करें जिसमें आप अपना डाटा को क्लियर करना चाहते हैं.

सफारी

सबसे पहले आपको डेवेलप मेनू को डिस्पले करने की जरूरत है. अब Safari बटन > Preferences > Advanced टैब पर क्लिक करें. Show Develop menu in menu bar को जांचे. Develop menu > Empty cache पर क्लिक करें.

CCleaner का प्रयोग

CCleaner की मदद से आप अपने अलग अलग वेब ब्राउजर के कैचे को खाली कर सकते हैं.

Image: © quka - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "वेब ब्राउजर के कैचे को क्लियर कैसे करें?" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.