क्रिसमस दरवाजे पर खड़ा है. क्यों न इस बार इसे अलग ढंग से मनाएं. आप अपने दोस्तों, सहयोगियों और परिजनों के लिए खुद क्रिसमस कार्ड बना सकते हैं. विश्वास कीजिए, क्रिसमस कार्ड बनाना जितना आप सोच रहे हैं उससे ज्यादा आसान हैं. बस आपके पास सही टूल्स होने चाहिए. आप वैसे वेबसाइट या सॉफ्टवेयर की मदद कर सकते हैं जो ग्रीटिंग कार्ड बनाने में माहिर होते हैं. या आप ये भी कर सकते हैं कि सीधा अपने मोबाइल डिवाइस से कार्ड बना डालिए. हम आपके लिए कुछ फ्री मोबाइल ऐप लाए हैं जो आपके काम में मदद कर सकते हैं.
टॉकिंग सांता मशहूर टॉकिंग टॉम ऐप का क्रिसमस वर्जन है. तो क्यों न इसे बनाए. चलिए देखते हैं कि ये कैसे काम करता है? बस माइक्रोफोन में कुछ बोलिए और सुनिए कि आपने जो कहा है उसे सांता कैसे मजाकिया लहजे में दोहराता है. विश्वास कीजिए, इससे आपके बच्चों की घंटों मनोरंजन होगा.
टॉकिंग सांता की मदद से आप क्रिसमस के लिए कुछ एनिमेटेड कार्ड्स (3D एनिमेशन, म्यूजिक और स्पोकेन टेक्स्ट) भी बना सकते हैं. ये कार्ड्स एमएमएस, ईमेल, फेसबुक, ट्विटर या यूट्यूब पर शेयर किए जा सकते हैं:
एंड्रोएड यूजर यहां और iOS यूजर भी इसको फ्री डाऊनलोड कर सकते हैं.
क्रिसमस कार्ड्स लाइट कुछ ऐसे टेम्पलेट्स मुहैया करता है जिसका इस्तेमाल आपके लिए कस्टम ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने में किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए क्रिसमस कार्ड्स लाइट आपके डिवाइस में स्टोर किए हुए तस्वीरों का इस्तेमाल करता है. बस अब प्रोग्राम को ओपन करें, मनचाही तस्वीर अपलोड कीजिए और फिर रंग-बिरंगे सजे हुए फ्रेम और टेक्स्ट की मदद से एडिट करें:
इसको इस Download लिंक से डाऊनलोड करें.
फोटो2कार्ड्स एक फ्री ऐप है. ये ऐप आपकी तस्वीरों को सभी मौकों के अनुसार अलग अलग तरीके से चौंकाने देने वाले ग्रीटिंग कार्ड में बदल सकता है. तो अब ऐप को ओपन करें, अपनी फोटो लाइब्रेरी या फेसबुक एलबम (इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी) से पसंदीदा फोटो लोड करें और अपनी पसंद के मुताबिक उसमें बदलाव करें.
इसको यहां से डाउनलोड करें.
विंडोज फोन के लिए जो ग्रीटिंग कार्ड्स होते हैं उनसे आप अपना कस्टम ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं और फिर उसे दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं. ये आपके लिए 45 खास टेम्पलेट और कुछ ईमेज एडिटिंग/एनहांसमेंट टूल्स उपलब्ध करता है जिसे आप यहां से चुन सकते हैं:
आप दूसरी चीजों में से भी चुनाव कर सकते हैं. अपने फोटो में फन स्टैम्प, टेक्सचर और ग्रेडिएंट्स ऐड कर सकते हैं. अपनी तस्वीरों में रंगीन टेक्सट और फ्रेम ऐड कर सकते हैं. आप तस्वीरों पर डूडल (ड्रा) कीजिए. पोट्रेट या लैंडस्केप मोड में फोटो पर भी काम कर सकते हैं. इसको यहां से डाउनलोड करें.
ब्लैकबेरी के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स की विशेषता है कि इसमें आपके खास त्योहार जैसे कि न्यू ईयर क्रिसमस के लिए ढेर सारे ग्रीटिंग कार्ड मिलेंगे. तो बस अपना कस्टम ग्रीटिंग कार्ड बनाइए और उसे सीधा दूसरे ब्लैकबेरी यूजर्स के साथ शेयर कीजिए. इसमें आपके काम आएगा BBM ऐप यानी ब्लैकबेरी मैसेंजर:
आप इस ऐपलिकेशन को ब्लैकबेरी ऐप वर्ल्ड से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं .
Photo: © iStock.