Google Play Store App ko update kaise karein

आप जानते हैं कि अपने मोबाइल ऐप को अपडेट करते रहना कितना जरूरी होता है. इससे न केवल आपका डिवाइस सेक्योर रहता है, बल्कि आप इसका अधिकतम लाभ उठा पाते हैं. एंड्रॉयड के ऐप्लिकेशंस Google Play Store के जरिए अपने आप अपडेट होते रहते हैं. हालांकि, इन अपडेट्स के कभी फेल होने की भी आशंका होती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप <bold>Play Store App के Latest Version को कैसे अपडेट कर सकते हैं.</bold>

Google Play Store

Play Store Google Pay से जुड़ा हुआ है. इसलिए संभव है कि आपका एंड्रॉयड डिवाइस इसे अपने आप समय समय पर अपडेट करता रहे. इसकी पुष्टि करने के लिए चेक कीजिए कि आपके पास ऐप का लेटेस्ट वर्जन है कि नहीं. यदि नहीं है तो आपको इसे अपडेट करने की जरूरत होगी. पेश है Google Play के जरिए अपडेट करने का सबसे आसान तरीका.

Google Play<bold> ऐप को ओपन कीजिए और ड्रॉप-डाउन मेनू से <bold>Settings को सलेक्ट कीजिए. अब आपको Information सेक्शन में जाना होगा. वहां आपको Play Store version ऑप्शन मिलेगा. इसे क्लिक कीजिए और सिस्टम के ये चेक करने तक इंतजार कीजिए कि अपडेटेड वर्जन उपलब्ध है, या नहीं. यदि है, तो आपका एंड्रॉयड डिवाइस अपडेट को अपने आप इंस्टॉल कर लेगा. आपको तब तक इंतजार करना होगा जब तक फोन Google Play Store is already updated मैसेज डिस्पले ना करे.

अन्य विकल्प

यदि किसी वजह से आप ऊपर वाला तरीका पूरा नहीं कर पाते तो प्ले स्टोर को अपडेट करने के कुछ अन्य उपाय भी हैं.

System Settings को ओपन कीजिए और Applications (ये ऑप्शन 'Manage applications' के रूप में दिखाई दे सकता है) को सर्च करें. एक बार अंदर आ गए तो Google Play Store ऐप को तलाशिए. वहां कई ऑप्शंस के बीच आपको Storage दिखेगा. इसे ओपन कीजिए. फिर Clear data और Clear cache ऑप्शन को सलेक्ट करें.

इससे Google Play अपने फैक्टरी सेटिंग में रीस्टोर हो जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के जरिए आप ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करते हुए ऐप को अपडेट कर पाएंगे.

Photo: © I AM NIKOM - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Play Store App Update कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.