यूट्यूब एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. यहां यूजर वीडियो देख सकते हैं, उसे शेयर और अपलोड कर सकते हैं. PayPal के तीन कर्मचारियों ने मिलकर फरवरी 2005 में यूट्यूब की शुरुआत की थी. यूट्यूब कई देशों में विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है: ब्राजील, स्पेन, फ्रांस, आयरलैंड, आयरलैंड, इटली, जापान, नीदरलैंड, पोलैंड और ब्रिटेन.
साइट पर उपलब्ध अधिकांश वीडियो को सभी यूजर्स देख सकते हैं. लेकिन जो रजिस्टर्ड यूजर्स हैं वे यहां वीडियो अपलोड कर सकते हैं. टिप्पणियां पोस्ट करकरने के साथ दूसरे वीडियो को रेटिंग भी दे सकते हैं. दूसरे यूजर के चैनलों को सब्सक्राइब कर सकते हैं. प्लेलिस्ट बना सकते हैं. अपने कंटेन्ट से पैसे कमा सकते हैं.
यूट्यूब को सब्सक्राइब करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल अकाउंट बनाना जरूरी है और उपयोग की शर्तें स्वीकार करें. गूगल अकाउंट आपको गूगल मेल, Google +, यूट्यूब और गूगल की ओर से विकसित किए गए सभी एप्लीकेशन तक आपकी पहुंच बनाएगा. गूगल अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो आपका नाम और सरनेम टाइप करना होगा. साथ ही एक यूजरनेम जो आपके ईमेल ऐड्रेस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा चुनना होगा. साथ में पासवर्ड को भी चयन करना होगा. प्रोसेस पूरा करने के लिए आपकी जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और आपका ईमेल ऐड्रेस भी डालना होगा. एक बार आपका अकाउट बन जाए, तो आप अपना निजी यूट्यूब चैनल (बाई डिफॉल्ट आपका यूजरनेम) एक्सेस कर सकते हैं.
यूट्यूब सभी तरह के वीडियो को डिस्पले करने के लिए Adobe Flash तकनीक का उपोग करता है. यूट्यूब पर रोज रोज पब्लिश किए गए वीडियो को देखने के लिए आपको अपने ब्राउजर पर Adobe Flash Player को डाउनलोड और इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी.
सामने दिख रहे वी़डियो के दाहिनी ओर दिख रहे लाइन ऑफ कोड को कॉपी और पेस्ट करें. ये कोड तब बदलेगें जब आप संबंधित वीडियो को शामिल करने के बारे में अपना चुनाव करेंगे. फिर इस लाइन को अपने ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट पर कॉपी करें: फिर ये प्लेटफॉर्म आमतौर पर लिंक को इन्सर्ट करने के लिए तथाकथित एक्सटरनल मीडिया सलेक्टर को ऑफर करते हैं. एक दूसरा विकल्प है, अपने ब्लॉग पर यूट्यूब पेज का हाइपरलिंक डालें. इससे ये प्लेयर को आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर वीडियो को बिना डिस्पले किए पेज पर वापस लेकर आएगा.
Photo: © YouTube.
http://ccm.net/faq/5722-insert-a-youtube-video-on-your-website