आपके पास iPhone या iPad है तो जान लें कि, कभी ऐसा भी हो सकता है कि किन्हीं कारणों से iCloud आपका डिवाइस ब्लॉक कर दे. लेकिन परेशान मत होइए. खुशकिस्मती से इसे अनलॉक करने के हमारे पास कई तरीके हैं. हमारे आर्टिकल पढ़िए, हमने इसके लिए कई ऑप्शन बताए हैं.
अगर आपका आईफोन आईक्लाउड सर्विस की बजाय किसी और वजह से लॉक हुआ है, तो यहां बताए गए तरीके आजमाइए:
AppleiPhoneUnlock
AppleiPhoneUnlock एक वेबसाइट है. यह 5SE मॉडल से लेकर iPhone 11 तक के सभी तरह के आईफोन को अनलॉक करने की ताकत रखता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ये लिंक एंटर करना होगा. इसके बाद आप अपना IMEI कोड (यदि आपको अपना कोड नहीं मालूम तो यहां क्लिक कीजिए) डालिए. इसके बाद आप जिस देश में रहते हैं, उसका नाम डालिए. इसके बाद पेज पर बताए गए सारे निर्देश फॉलो कीजिए. आपको Unlocking your mobile in AppleiPhoneUnlock की मदद से अपना मोबाइ अनलॉक करने में 27 डॉलर यानी लगभग 1900 रुपए लगेंगे. और इसमें एक से तीन दिन का वक्त लगेगा.
Doctorunlock
Doctorunlock ऊपर बताए गए पेज जैसा ही एक वेबपेज है. यहां जाकर आप 42 डॉलर यानी लगभग 3,000 रुपए में अपने किसी भी आईफोन मॉडल को अनलॉक करवा सकते हैं. समय वही 1 से 3 दिन का लगेगा. यहां केवल आपके फोन का मॉडल और आपका IMEI कोड पूछा जाएगा. आप इस हेल्प साइट को इस लिंक पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं.
“Search my iPhone or iPad” को डिसेबल कर दें
क्या आप जानते हैं कि ये वही तरीका है, जो आपके फोन खो जाने या चोरी हो जाने पर काम आता है. ये आपका आईफोन को लॉक कर देता है. सबसे बेहतर होगा कि iTunes में जाइए और अपना ऐप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर करते हुए iCloud अकाउंट में जाइए. फिर इस ऑप्शन को डिएक्टिवेट कीजिए. ऐसा करने से आपका डिवाइस फैक्टरी सेटिंग में आ जाएगा. कोई बात नहीं, अब कम से कम आप फोन का फिर से इस्तेमाल तो कर सकते हैं.
यदि आपका फोन इसलिए ब्लॉक हो गया है कि आप अपना iCloud पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप इसे रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको Apple के कस्टमर सर्विस को ईमेल करना होगा. इसके लिए अपने Apple ID पेज पर जाइए. इस वेबसाइट पर आप ई-मेल या अपने ऑनलाइन सेक्योरिटी क्वेश्चन का जवाब देते हुए अपने अकाउंट को अनलॉक कर सकते हैं. दूसरी स्थित में, ऐप्पल आईडी अनलॉक करने और नया पासवर्ड सेट करने का निर्देश देते हुए आपको ईमेल भेजना होगा.
जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन ऐप्पल का सेक्योरिटी सिस्टम है. इसमें कंपनी तब तब आपको वेरिफिकेशन मैसेज भेजती है, जब जब आप किसी नए डिवाइस में लॉग-इन करते हैं. यदि आप पासवर्ड भूल जाएं और आपको फोन लॉक हो जाए तो परेशान बिलकुल मत होइए: आप इसे आसानी से रिसेट कर सकते हैं. इसके लिए अपने iPhone या iPad में एंटर कीजिए और फिर Settings > Apple ID में जाइए. अब Passwords and Security> Change password में जाइए. यहां आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं.
यदि आप अपना आईफोन डबल वेरिफिकेशन तरीके से अनलॉक करना चाहते हैं, तो क्या करें? ऐसा करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर से सबसे पहले तो Apple ID पेज में जाना होगा और My Apple ID को एक्सेस करना होगा. एक बार अंदर जाने पर आप कॉरेस्पॉन्डिंग बटन से टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन को डिसेबल कर सकते हैं. इस वक्त, पेज आपसे नया सेक्योरिटी क्वेश्चन पूछेगा. यदि आप Continue को क्लिक करते हैं, तो आपको इस ऑप्शन को डिसेबल करना होगा.
Photo: © Apple.