मोबाइल फोन कैमरा का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है. यही वजह है कि एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मांग बढ़ गई है. अब केवल पेशेवर ही अपनी तस्वीरें नहीं एडिट कर रहे हैं, बल्कि आम आदमी भी अपने कैमरे से पिक्स लेता और उसे एडिट करता है. इसीलिए Adobe Premier जैसे प्रोग्राम के लिए बिना पैसे खर्च किए भी आप अपना वीडियो एडिट कर सकते हैं. अब इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा बेस्ट फ्री वीडियो एडिटर्स के बारे में बता रहे हैं.
Blender पसंदीदा वीडियो एडिटर रहा है. Spider-Man के दूसरे पार्ट सहित अनगिनत एनिमेटेड कंटेन्ट इस प्रोग्राम के जरिए एडिट किए गए हैं. किसी भी दूसरे वीडियो एडिटर के बेसिक फंक्शन के अलावा, ब्लेंडर से आप अपनी ईमेज को एनिमेशंस, 2D और 3D मोशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ एडिट कर सकते हैं. इसमें एडिटिंग के व्यापक ऑप्शन मौजूद हैं. साथ ही, ये आपके लिए ट्यूटोरियल्स और फोरम्स भी उपलब्ध कराता है ताकि आप स्पीड के साथ बने रहें.
Blender एक विशेष तौर पूर्ण 3D एडिटर है. ये ओपन सोर्स के साथ पेश किया गया है और हमारा फेवरेट है. यह Mac, Windows और Linux के लिए उपलब्ध है:
HitFilm 4 Express हमारे पसंदीदा वीडियो एडिटर्स में से है. हम इसकी बहुमुखी प्रतिभा के कायल हैं. ये पेड और फ्री वर्जन के रूप में उपलब्ध है. HitFilm 4 Express एक फ्री वर्जन है, जिसकी मदद से आप किसी भी बेसिक मल्टीमीडिया कंटेन्ट को बेहद सहजता के साथ एडिट कर सकते हैं. इसकी वेबसाइट पर आपको tutorials भी मिलेंगे जो फ्री हैं:
ये एडिटर 2D और 3D के साथ ही साथ, क्रोमा एडिटिंग भी कर सकता है. इसकी एक बड़ी खूबी है कि इसमें आप केवल 10 डॉलर खर्च करके किसी खास फंक्शन को अंजाम दे सकते हैं. साथ में, आप किसी खास टूल्स के साथ पैकेज भी खरीद सकते हैं. इसके प्रीमियम वर्जन को खरीदे बिना, आप बेसिक एडिटर को बेहतर बना सकते हैं. इसके लिए आपको केवल जरूरी और विशेष एक्सट्राज को खरीदना होगा. ये Windows और Mac के लिए उपलब्ध है.
DaVinci Resolve एक जाना-माना वीडियो एडिटिंग प्रोग्राम है. इसका इस्तेमाल अधिकतर फिल्मी पेशेवर ही करते हैं. और ये सब इसके अनोखे कलर करेक्शन फीचर के कारण संभव हुआ है. प्रोग्राम की कीमत 259 डॉलर है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि हाल ही में कंपनी ने फ्री सॉफ्टवेयर BlackMagic DaVinci Resolve 15 Beta लॉन्च किया है.
इसके फ्री वर्जन की मदद से आप अधिक फीचर के साथ वीडियो एडिट कर सकते हैं. देखा जाए तो पेड वर्जन में जितने भी ऑप्शन हैं, वो सारे फ्री वर्जनमें उपलब्ध हैं. हां, बस 3D वर्क टूल्स, न्यॉज रिमूवल और अलग अलग कैमरे से तस्वीरों का कॉम्बिनेशन जैसे तीन फीचर फ्री वर्जन में नहीं मिलेंगे:
Lightworks भी उन प्रोग्राम्स में से है जिनका इस्तेमाल हॉलीवुड पेशेवरों ने Wolf of WallStreet जैसी फिल्मों में किया है. इस संपूर्ण और एंडवांस्ड सॉफ्टवेयर की एक और खासियत है कि जो फुल वर्जन खरीद नहीं सकते उनके लिए इसका सरल और फ्री वर्जन भी मौजूद है.
फ्री वर्जन में आपको एस्पोर्ट फॉरमैट और वीडियो रेजोल्यूशन के मामले में थोड़े कम फीचर्स मिलेंगे. ये 720p तक ही सीमित है. इसमें आपको दूसरे स्टाइल इफेक्ट्स या टेम्पलेट्स नहीं मिलेंगे. हालांकि, ये बड़ी कारीगरी के साथ फंक्शन करता है. इसमें आपको कंटेन्ट को व्यवस्थित करने के लिए कई टैग का उपयोग करने की सहूलियत मिलती है. यही नहीं, इसमें हम अनगिनत शॉर्ट क्लिप वाले वीडियोज को आसान तरीके से एडिट कर सकते हैं. ये खूबी आमतौर पर दूसरे अधिकांश एडिटर्एस में नहीं मिलती:
Photo: 123RF