Apney PC (2015) ke liye graphics card ka chunaav kaise karein

ग्राफिक्स कार्ड में ग्राफिक्स प्रोसेसर, जीपीयू (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) और मेमोरी (साथ में पावर सप्लाई) अनिवार्य रूप से होते हैं. ग्राफिक्स कार्ड अपने आप में एक छोटा पीसी होता है जो खासतौर से ग्राफिक्स ऐप्लिकेशन के लिए बना होता है. और ये पीसी के बाकी हिस्सों से अलग होता है.

ग्राफिक्स कार्ड, ग्राफिक्स पोर्ट और पावर सप्लाई के बीच अकेला लिंक होता है. इसके चुनाव के वक्त अपनी जरूरत और बजट दोनों का खास ख्याल रखना जरूरी होगा:
ऑफिस ऐप्लिकेशन, एक बिल्ट-इन चिप या बेसिक ग्राफिक्स कार्ड काफी होगा;
मल्टीमीडिया ऐप्लिकेशंस, मनचाहा वीडियो फॉरमैट प्ले करने वाला ग्राफिक्स कार्ड अच्छा रहेगा
3D वीडियो गेम्स, अधिक पावरफुल ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत होगी;
पेशवर 3D ऐप्लिकेशंस, एक पेशेवर ग्राफिक्स कार्ड अनिवार्य होगा.

ग्राफिक्स कार्ड की बुनावट

जीपीयू (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट)

जीपीयू, ग्राफिक्स कार्ड का पहला सबसे जरूरी हिस्सा है. यही इसके अच्छे या बुरे परफॉर्मेंस का जिम्मेदार होता है. मॉर्डन जीपीयू अलग अलग कंप्यूटिंग यूनिट्स से बना होता है:

प्रोसेसर्स फ्लो (स्ट्रीम प्रोसेसर यानी एसपी) पिक्सल और वर्टेक्सेज (एलीमेंट्री ट्राएंगल्) पर होने वाले अधिकांश कैलकुलेशन यही करता है.

टेक्सचरिंग यूनिट्स (टेक्सचरिंग मेमोरी यूनिट्स, टीएमयू), ये टेक्सटेल्स, जो हर [पिक्सल] पर अप्लाई होगा, को प्रोसेस करने के लिए जिम्मेदार होता है;

रास्टर यूनिट्स (रास्टर ऑपरेशन पाइपलाइन, आरओपीएस), पिक्सल पर होने वाले लेटेस्ट ऑपरेशंस का इनचार्ज, जैसे कि एंटी-एलायजिंग, लेकिन ये ब्लेन्डिंग और Z-Buffer भी करता है.

सबसे अहम स्ट्रीम प्रोसेसर्स होता है: स्ट्रीम प्रोसेसर्स की संख्या जितनी अधिक होगी, जीपीयू उतना ही ताकतवर होगा. कार्ड का कमर्शियल रेफ्रेंस जीपीयू से संबंधित होता है.

मेमोरी

ग्राफिक्स कार्ड पर इम्प्लांट की हुई मेमोरी की मदद से जीपीयू अपने कैलकुलेशंस को स्टोर करता है. मेमोरी का साइज और टाइप जीपीयू के साइज और टाइप के मुताबिक होना जरूरी है. क्षमता के आधार पर मेमोरी अलग अलग होती है: सबसे किफायती कीमतों में न्यूनतम 1 GB मेमोरी होती है; मिडरेंज, हाई-एंड या मल्टी जीपीयू के लिए 2GB स्टैंडर्ड है, "सराउंड गेमिंग" (मल्टी-स्क्रीन) के लिए 3 GB और + आवश्यक है. यहां एक शर्त है कि जीपीयू काफी ताकतवर होना चाहिए.

अलग अलग वेरायटी: G-DDR2, G-DDR3, G-DDR4 या G-DDR5: यहां नंबर जितना अधिक होगा, मेमोरी उतनी ही फास्ट होगी. इसका टाइप PC RAM में इस्तेमाल होने वाले कार्ड से रिलेटेड नहीं होता: जैसे किसी के पीसी में DDR2 और ग्राफिक कार्ड DDR5 वाला हो सकता है.

फ्रीक्वेंसी भी अलग-अलग होती है: ये जितनी अधिक होगी, कार्ड उतना ही अच्छा होगा.

मेमोरी डिवाइस

जीपीयू और मेमोरी को मेमोरी डिवाइस कनेक्ट करता है. ये दोनों के बीच डेटा एक्सचेंज का काम करता है. इस मामले में बस की चौड़ाई या विड्थ मायने रखता है: ये 64, 128, 256, 384 और 512 बिट्स हो सकता है. आमतौर पर माना जाता है कि बस जितना बड़ा होगा, जीपीयू और मेमोरी के बीच डेटा एक्सचेंज उतना ही अधिक होगा.

यदि जीपीयू और मेमोरी एक हो तो 256-बिट बस कार्ड, 128 बिट बस कार्ड से अधिक पावरफुल होगा. ये बात कम से कम मेमोरी एक्सचेंज के मामले में सही है.

ग्राफिक डिवाइस

ग्राफिक डिवाइस, ग्राफिक कार्ड और पीसी के बाकी हिस्सों के बीच कम्यूनिकेशन का काम करता है.

आज PCI-Express X16 v3.0 में, प्रीवियस वर्जन v2.0 और v1.0 पूरी तरह कम्पैटीबल हैं. यहां केवल थियोरैटिकल मैक्सिमम फ्लो रेट बदलता है. वाकई, टेस्ट से पता चलता है कि ये लिंक गेम में सेचुरेटेड होने से काफी दूर है. यहां देखें टेस्ट कैसे किया गया .

ग्राफिक्स कार्ड का परफॉर्मेंस

अलग अलग वीडियो फॉरमैट रीड करने के लिए, ग्राफिक्स कार्ड की ओर से फॉरमैट की पूरी डिकोडिंग इस तरह होगी:

MPEG-2: सभी ATI X 1000 सीरीज कार्ड और उससे आगे, सभी GeForce 7000 सीरीज और उससे आगे की क्षमता वाले
MPEG4 / h.264: सभी ATI HD 2000 सीरीज कार्ड्स (HD 2900 के अतिरिक्त) और उससे आगे, सभी GeForce 8000 सीरीज (पुराने 8800 के अलावा) और उससे अधिक की क्षमता,
VC-1: सारे ATI HD 3000 और सभी GeForce 9000 सीरीज (9600 GT के अलावा) में इसकी क्षमता है.
MPEG-2, "standard" DVDs, MPEG4 / h.264 के लिए और माइक्रोसॉफ्ट से VC-1 HD DVD और Blue Ray के लिए.

ग्राफिक्स कार्ड खरीदने के पहले ध्यान रखें

ध्यान रखें कि आपका पीसी नया है या मौजूदा पीसी का अपडेट है:
बाद में जिन ग्राफिक्स कार्ड्स की सिफारिश की गई है वे नए पीसी के लिए हैं;
यदि आप अपने मौजूदा पीसी का ग्राफिक्स कार्ड बदलना चाहते हैं तो आपको साइज, पावर और प्रोसेसर का ध्यान रखना होगा. प्लीज पढ़ें: अपना पीसी अपग्रेड करें

आप इस तरह जांच करें:

साइज: लोकप्रिय मान्यताओं के विपरीत, परफॉर्मेंस के लिए मेमोरी का साइज बहुत जरूरी नहीं होता, बल्कि परफॉर्मेंस सबसे अधिक जीपीयू पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए, GTX 460 768Mo, GTS 450 1Go से अधिक दमदार है, यहां तक कि 1920 x 1200 और एक्टिवेटेड फिल्टरिंग में.

टाइप: एक ही जीपीयू के लिए कभी-कभी अलग अलग तरह की मेमोरी ऑफर की जाती है: G-DDR2, G-DDR3 और कई बार G-DDR5. उदाहरण के लिए GT 240 को लें. कुछ में 1700Mhz G-DDR5 (रिकमेंडेड) है, लेकिन दूसरों में 900Mhz G-DDR3 है, जिसका परफॉर्मेंस कम है; आप चाहें तो G-DDR2 का वर्जन भी देख सकते हैं: इनसे दूर ही रहिए!

जब भी आपको मेमोरी और टाइप ऑफ मेमोरी के बीच किसी को चुनना हो, तो हमेशा टाइप को चुनिए. उदाहरण के लिए HD 7750 में GDDR5 का 1 GB, GDDR3 के 2 GB से बेहतर है. ये एक खास कमर्शियल ट्रैप है. एक नौसिखिया सोच कि अधिक मेमोरी वाला कार्ड अधिक काम का होगा. केवल Radeon HD 7750 DDR3 में 2 GB मेमोरी है. बाकी कार्ड्स में केवल 1 GB है. लेकिन इसका इन कार्ड्स के पावर पर कोई असर नहीं हैं.

सावधान अपने पीसी के लिए अधिक पावरफुल ग्राफिक्स कार्ड चुनने से बचें. यदि आप अपने सीपीयू या स्क्रीन के लिए बहुत ज्यादा पावरफुल ग्राफिक्स कार्ड खरीदते हैं, तो ये बेकार का खर्चा है. आप इसके प्रोसेसर Core 2 Duo, Phenom II X4 or Core i7, के मुताबिक सही सही ग्राफिक्स कार्ड चुनना चाहते हैं तो ये आर्टिकल देखें: Limit in practice: influence of the CPU on a 5870 HD.

ध्यान रहे आपका ग्राफिक कार्ड यदि गेम के अलावा दूसरी चीजों के लिए भी इस्तेमाल होता है, तो कुछ और संभावनाओं पर विचार करना जरूरी है

मल्टीमीडिया या ऑफिस यूज में डेस्कटॉप पीसी के लिए उपकरण कैसे हों

फिलहाल डेस्कटॉप या मल्टीमीडिया के लिए इस्तेमाल करना हो तो, सुझाव है कि आप Intel CPU के लिए G43 / G45 चिपसेट ( GMA 4500MHD ग्राफिक्स चिप) वाला मदरबोर्ड या GeForce 9300/9400 चिपसेट के साथ मदरबोर्ड रखें. या आप AMD CPU के लिए 780G / 785G चिपसेट ( HD 3200 ग्राफिक्स चिप) / HD4200) ले सकते हैं. ये सभी ऑफिस ऐप्लिकेशन, यहां तक कि एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए पर्याप्त होते हैं.

हालांकि PGIs इस मकसद के लिए तैयार नहीं किए गए हैं. यदि आप ऐसा गेम खेलना चाहते हैं जो पुराना हो, या बहुत डिमान्डिंग ना हो, जैसे कि Counter Strike Source या Quake Live, तो GeForce 9300/9400 या HD 4200 (785G चिपसेट) बेहतर होंगे.

गेम के लिए डेस्कटॉप पीसी ग्राफिक्स कार्ड का चयन

साल 2015 में, मेरे विचार से परफॉर्मेंस/कीमत के हिसाब से सबसे दिलचस्प ग्राफिक्स कार्ड इस तरह से हैं:

फर्स्ट प्राइस के लिए- यहां हम आपको R7 250X कार्ड का सुझाव देंगे. यह गेम खेलने के लिए न्यूनतम जरूरत के हिसाब से होता है. या कह सकते हैं कि थोड़ा अच्छा R7 260X जो एएमडी बेंचमार्क के साथ है और बेहद किफायती है; Nvidia ब्रांड को देखें तो, GTX 750 / 750Ti GDDR5 बेहद अच्छे ग्राफिक्स कार्ड हैं. इनमें 6 दांत वाले PCI-E सॉकेट नहीं होते;

ऐवरेज प्राइस के लिए: AMD कार्ड लेना है तो, R9 280X, या Nvidia कार्ड लेना है तो GTX 960 (पास्कल वाला), इसका परफॉरमेंस बहुत उम्दा है;

हाई प्राइस के लिए: Nvidia में MSI GTX 970 गेमिंग, ये बहुत हाई रेजोल्यूशन में 3D प्लेइंग के लिए बढ़िया रहेगा. इसकी खपत बहुत कम (लगभग 150W) है; या AMD का Saphire R9 290 Tri-X लें;

ये बस एक सलेक्शन है. इसका ये मतलब नहीं कि दूसरे ग्राफिक्स कार्ड बेकार हैं. लेकिन आपको मार्केटिंग टिप्स से सावधान रहना होगा!

Nvidia में लॉन्च हुआ GTX 950 एक असफल कदम साबित होगा. क्योंकि ये पुरानी सिस्टर GTX 960 पर आधारित था, जिसके यूनिट्स डिएक्टिवेट किए गए थे. ये 20% सस्ता है, लेकिन साथ में ये भी देखना होगा कि GTX 960 के मुकाबले इसका परफॉर्मेंस 15% कम है.

AMD की R7 / R9 200/300 सीरीज वैसे नयी नहीं है, इसके कुछ कार्ड्स पहले से मौजूद CG के वेरिएंट हैं:

Radeon R9 280X / 280 ~ HD 7970/7950
Radeon R9 270X / 270 ~ HD 7870
Radeon R7 260X ~ HD 7790
Radeon R7 250 ~ HD 8670 OEM, ये HD 7750 से थोड़ा कम पावरफुल है

जहां तक "नयी" सीरीज 300 की बात है, ये भी पहले वालों पर आधारित हैं:

R7 360 2GB ~ R7 260
R7 370 4GB ~ HD 7850
R9 380 4GB ~ R9 285
R9 390 8GB ~ R9 290
R9 390X 8GB ~ R9 290X

वैसे कार्ड चुनिए जो सस्ते हों, या गेम के साथ ऑफर किए गए हों.

लैपटॉप के लिए चुनें

लैपटॉप के लिए ग्राफिक्स कार्ड चुनने की बात हो तो सबसे अहम बात ये है कि लगभग सभी मामलों में, ये नहीं बदलते. कन्जेशन के कारण वाकई लैपटॉप के ग्राफिक्स कार्ड आमतौर पर अलग से कार्ड नहीं होते. जैसा कि टावर में होता है. बल्कि ये मदरबोर्ड का अभिन्न हिस्सा होते हैं: इसलिए इसे बदलना असंभव है. केवल MXM स्टैंडर्ड ग्राफिक्स कार्ड वाले कुछ लकी लैपटॉप में ग्राफिक्स कार्ड को बदला जा सकता है. पर यहां भी साइज और हीट डिस्सीपेशन के मामले में चुनाव सीमित है. इस तरह, यहां ये देखना अहम होगा कि खरीददारी करते समय कोई गलती ना करें. वैसे चुनाव करना आसान नहीं है, क्योंकि इसके नुकसान कई हैं

सबसे पहली बात, आपको ये जानना चाहिए कि लैपटॉप ग्राफिक्स कार्ड्स के नाम भ्रम पैदा करने वाले हैं. ये डेस्कटॉप पीसी के उनके वर्जन से बिलकुल भी मेल नहीं खाते हैं. खासकर हीट डिस्सीपेशन के कारण. क्योंकि लैपटॉप में पर्याप्त जगह नहीं होती है.

स्पेशल मैगजीन की ओर से किए गए तुलनात्मक टेस्ट में पता चला कि समान रेफ्ररेंस वाले डेस्कटॉप पीसी की तुलना में नोटबुक ग्राफिक्स कार्ड का परफॉर्मेंस काफी कम है: ATI / AMD के लिए, HD 7670M का परफॉर्मेंस HD 6670 डेस्कटॉप के परफॉर्मेंस के बराबर है, कार्ड गेम्स के लिए सही नहीं है. इसी तरह HD 7870M का परफॉर्मेंस HD 7770 डेस्कटॉप और हाई-कॉस्ट कार्ड HD 7970M के परफॉर्मेंस के बराबर है. HD 7850 डेस्कटॉप का परफॉर्मेंस HD 7970 डेस्कटॉप से 33% कम है.

nVidia की बात करें तो GT 640M की क्षमता कमोबेश GTS 450 डेस्कटॉप की क्षमता के बराबर है. GT650Mकी HD 7750 डेस्कटॉप के बराबर और GTX 670M की HD 7770 डेस्कटॉप के बराबर है. जहां तक GTX 680M की बात है, महंगे Nvidia वाले इसकी क्षमता HD 7970M के बराबर है. इस तरह, HD 7850 डेस्कटॉप की बात करें, तो इसमें आप सभी तरह के 3D गेम्स फुल HD स्क्रीन में खेल सकते हैं. फिर भी टेबल GTX 680 की तुलना में इसकी क्षमता 30% कम है. .

हमें बेहद खुशी है कि हमारी साइट ने बुरे अनुभवों से बचने के लिए 30 गेम पर लैपटॉप के अधिकांश ग्राफिक्स कार्ड्स को नियमित तौर पर जांचा-परखा: नोटबुकचेक: टेस्ट्स ऑन गेम्स
ये अंग्रेजी में है. लेकिन टेबल को आराम से समझा जा सकता है. इसलिए कोई भी खरीददारी करने से पहले इस साइट से संपर्क करने में संकोच ना करें!
यही साइट 3DMark06 और Vantage के मुताबिक सभी लैपटॉप ग्राफिक्स कार्ड्स के रैंकिंग बताती है: नोटबुकचेक: बेंचमार्क लिस्ट

सुझाव: ऑफिस या मल्टीमीडिया यूज के लिए: HD 3000/4000 चिपसेट (Sandy / Ivy Bridge मोबाइल CPUs Intel में शामिल) जैसी चिप अच्छी है जिससे आप थोड़ा प्ले भी कर सकते हैं, गेम-ओरिएंटेड इस्तमाल के लिए, न्यूनतम Nvidia का GT 840M. अगर आपका बजट इजाजत दे तो GTX 950M यी 960M, या बेहतरीन 970M का चुनाव शानदार रहेगा.

नोट: नए मिड-प्राइस लैपटॉप में मीडियम ग्राफिक्स कार्ड के साथ पावरफुल सीपीयू होता है: ये जटिल कैलकुलेशन और CAD के लिए बढ़िया रहेगा, ये 3D गेम्स के लिए उतने अच्छे नहीं साबित होंगे. उदाहरण के लिए एक ही कीमत में, i7 3630QM + GT 650M से लैस Asus N56VZ जटिल कैलकुलेशन के लिए परफेक्ट होंगे. लेकिन गेम के मामले में ये CPU A10- 4600M + HD 7970M से लैस MSI GX60 की तुलना में कम अच्छे रहेंगे. अगर इसका सीपीयू i7 (प्ले के लिए काफी नहीं होगा) की तुलना में कम पावरफुल है, GT 650M के मुकाबले इसका ग्राफिक्स कार्ड यदि दोगुना अधिक पावरफुल है तो इससे सभी 3D गेम्स खेले जा सकेंगे, यहां तक कि उनमें भी जिनमें हार्डवेयर रिसोर्सेज की अधिक मांग होती है.

प्रोफेशनल ग्राफिक्स कार्ड्स: nVidia Quadro, ATI Fire GL

प्रोफेशनल ग्राफिक्स कार्ड में भी वही जीपीयू मौजूद होते हैं जो गेम प्ले करने वाले मुख्य धारा के ग्राफिक्स कार्ड में होते हैं. हां, ये जरूर है कि इनका साइज अलग होता है. इनका परफॉर्मेंस प्रोफेशनल 3D ऐप्लिकेसन के हिसाब से होता है: जैसे कि Quadro 5000, जो GTX 465 की ही तरह समान जीपीयू पर आधारित है. ये GTX 480 के मुकाबले 50% अधिक ट्राएंगल डिस्पले कर सकता है.

हम Pro ग्राफिक्स कार्ड के परफॉर्मेंस की तुलना कर सकते हैं. जैसे कि Quadro 5000, या अधिक किफायती Quadro FX 1800, 3D गेम के लिए ग्राफिक्स कार्ड की तुलना में, GTX 480: 3D Studio Max 2011 में, Quadro 5000 और FX 1800 क्रम से 11.2 और 10.1 images / s देते हैं, जबकि उसी सीन में GTX 480, 2.1 images / s देता है. यानी Quadro के लिए 5 गुना अधिक images / s! Maya 2011 के लिए अंतर कम महत्व रखते हैं. Quadro FX 1800, 36.8 images / पैदा करता है और उसी सीन में GTX 480 31.3 images / s पैदा करता है.

यहां कॉमन प्रोफेशनल ऐप्लिकेशन (AutoCAD, SolidWorks, ...) पर प्रो ग्राफिक्स कार्ड्स का एक और कम्पेयरिजन देखिए: ATI और nVidia और nVidia Quadro 5000 आपके ऐप्लिकेशंस, गेम्स या CAD / CAM के अनुसार, आपको उसी तरह के कार्ड ग्राफिक्स नहीं चुनने चाहिए.

© AMD.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने पीसी (2015) के लिए कैसा ग्राफिक्स कार्ड चुनें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.