फेसबुक अपने खास फीचर फेसबुक चैट के जरिए लगातार मैसेजिंग और वॉयस/वीडियो कॉल की सुविधा देता है. यूजर्स अपने दोस्तों से बिना सोशल नेटवर्क इंटरफेस से बाहर जाए जुड़ सकते हैं. साथ ही वे अपने टेक्स्ट मैसेज के साथ फाइल और डॉक्यूमेंट अटैच भी कर सकते हैं. यह बहुत ही आसान है. इसकी सहायता से आप बिना मेल का यूज किए तसवीरों या वीडियो को अपने दोस्तों को के साथ शेयर कर सकते हैं.
फेसबुक में साइन-इन करें, और Chat > New Message को क्लिक करें. इसके बाद To: फील्ड में फाइल रिसीव करने वाले दोस्त] का नाम लिख दें. फिर मैसेज लिखें. इसके बाद आप फाइल को अटैच करने के लिए Add files पर क्लिक करें. यह पेपरक्लिप आइकन के साथ डिस्प्ले हो रहा होता है:
फाइल को ब्राउज करे, और फिर Ok > Send पर क्लिक करें.
Image: © Facebook.