Truecaller se phone number delete kare

TrueCaller दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोन लाइब्रेरी है जिस पर लगभग सभी लोगों का नंबर मिल जाता है. अक्सर आप फोन उठाने से पहले यह चेक करते हैं कि यह फोन किसने किया है. इसी ट्रूकॉलर की सहयात से आप स्पैम कॉल से बचते हैं. पर अगर आप अपना नंबर TrueCaller से हटाना चाहते हैं तो नीचे बताया गया तरीका अपनाए.

TrueCaller से Number Delete करें

Android

सबसे पहले ऐप ओपन करें फिर ऊपर बाई तरफ दिख रहे आइकन पर क्लिक करें और Settings > About > Deactivate account.

iPhone

ऐप ओपन करें, दाहिनी तरफ दिख रहे गियर आइकन को क्लिक करें > About Truecaller पर आने के बाद नीचे जाएँ फिर Deactivate Truecaller पर क्लिक करें.

Windows Mobile

ऐप ओपन करें और स्क्रीन पर नीचे दाहिनी तरफ दिख रहे तीन डॉट यानी बिंदुओ को क्लिक करें. उसके बाद Settings > Help > Deactivate account.

Photo: © iStock.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "TrueCaller पर Phone Number कैसे हटाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.