Aadhaar Card ko PAN Card se link kariye

Aadhaar Card भारत का सबसे जरूरी डोक्युमेंट में से एक है. अब Income Tax Return भरने के लिए Aadhaar को PAN Card के साथ लिंक करना जरूरी कर दिया गया है. वैसे इस काम के लिए आपको इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक साइट पर जाना होता था. पर अब आप सीधे एक SMS से भी Aadhaar Number PAN Card Link कर सकते हैं.

Aadhaar को PAN Card से लिंक करें

सरकार ने इस काम को आसान करने के लिए एक SMS सर्विस शुरू की है. इसके लिए अपना फोन उठाएं, SMS बॉक्स में जाएं. UIDPAN लिखें और स्पेस डालकर पहले आधार कार्ड का नंबर लिखें फिर पैन कार्ड का नंबर डाले और उसको 567678 या 56161 में एक पर भे दें. इसको उस फॉर्मेट से समझा जा सकता है: UIDPAN<SPACE><12 digit Aadhaar><Space><10 digit PAN>

उदहारण के लिए, UIDPAN 123456789123 AKPLM2124M लिख कर ऊपर बताए गए नंबर पर भेज दें.

Photo: © John Kehly - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Aadhaar Card को PAN Number से एक मिनट में Link करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.