Cyber Security Researcher के मुताबिक दुनिया भर की 70 करोड़ से अधिक लोगों की Mail ID and Password Hacked कर लिए गए हैं. इनमें से एक Email ID आपका भी हो सकता है. आज हम यहां बताएंगे कि आपक कैसे पता कर सकते हैं कि आपकी आईडी हैक हुई है, या नहीं. ये डाटा जानी-मानी फाइल शेयरिंग सर्विस, मेगा पर लीक हुआ है.
ये पता करने के लिए कि आपकी ईमेल आईडी तो सार्वजनिक नहीं हुई, आपको सबसे पहले haveibeenpwned.com इस साइट पर जाना होगा:
अब अपनी ईमेल आईडी डायलॉग बॉक्स में डालिए:
ईमेल आईडी डालने पर आपको गुड न्यूज मिलती है, इसका मतलब है आईडी हैक नहीं हुई. 'Oh no - Pwned' नजर आए तो आपकी ईमेल आईडी हैक हुई है:
'Oh no - Pwned' नजर आने पर आपको फौरन अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए.
Photo: © Studio DI - Shutterstock.com