कूकीज कंप्यूटर के हार्ड डिस्क पर स्टोर की गई एक ऐसी फाइल है जिसकी मदद से वेब सर्वर दूसरे वेब पेज को पहचानता है. वेबसाइटें कूकीज का इस्तेमाल विशेष रूप से साइट ब्राउज करते समय यूजर्स के सेशन (सबंधित प्राथमिकताएं) को बनाए रखने के लिए करती हैं. यूं कह लीजिए कि वेबसाइट चलाने और यूजर के हिट और सेशन की पूरी जानकारी के लिए कुकीज जरुरी है.
सबसे पहले Tools मे जाएँ फिर Options (विंडोज के लिए) या Preferences (मैक के लिए) को क्लिक करें. इसके बाद Privacy Tab को सेलेक्ट करें. Conversation Rule मे जाकर Use custom settings for history को चुनें और Accept Cookies को चेक करें. OK क्लिक करते हुए कंफर्म करें.
ब्राउजर टूलबार मे दाहिनी तरफ ऊपर की ओर एक मेन्यू आइकन है.
इसके बाद Settings मे जाएं और Show Advanced Settings सलेक्ट करें. इसके बाद स्क्रॉल करके Privacy सेक्शन मे जाएं और Content Settings पर जाएं. इसके बाद Cookies सेक्शन मे जाएं और इसके बाद Allow local data storage मे जाएं.
Explorer Menu मे जाकर Preferences पर क्लिक करें. Cookies सेक्शन मे जाएं. इसके बाद ड्रॉप-डाउन लिस्ट से Never ask को सलेक्ट करें. फिर OK पर क्लिक करें.
ब्राउजर मे जाएं फिर Tools मे जाकर Internet option को ओपन करें. इसके बाद Privacy सेलेक्ट करें फिर Advanced मे जाएं. इसके बाद Override automatic cookie handling बॉक्स को चेक करें. इसके बाद Internet cookies और Third Party Cookiesको Accept करें. इसके बाद Always allow session cookies ऑप्शन को चेक करें.
Tools पर क्लिक करें. फिर Internet Options पर जाएं और Privacy ऑप्शन मे जाएं. इसके बाद Settings मे जाकर Allow all cookies को सेलेक्ट करें. कुकी सेटिंग्स को सेव करने के लिए OK पर क्लिक करें.
सबसे पहले Preferences मे जाएं फिर Security पर क्लिक करें. इसके बाद Only from browsed sites पर क्लिक करें.
इसमे भी सबसे पहले Preferences मेन्यू को ओपन करें. इसके बाद Privacy and Security ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद Cookies सेक्शन मे स्क्रॉल करें. इसके बाद Allow local data creation सेलेक्ट करें.
सबसे पहले Menu आइकन पर जाएं फिर Settings पर क्लिक करें. Parameters पर क्लिक करके Show Advanced Settings पर जाएं. इसके बाद Privacy पर जाकर Content settings पर क्लिक करें. इसके बाद Cookies सेक्शन मे जाएं.
Cक्लीनर का इस्तेमाल करते हुए आप, पीरियॉडिक तरीके से अस्थायी फाइलों को क्लीन करते हुए एक्सक्लूजन लिस्ट का प्रबंधन कर सकते हैं. और इस तरह जिस कूकीज को चाहें उसे रख सकते हैं.
Image: © vector_brother - Shutterstock.com.