विंडो 7: बूटेबल यूएसबी ड्राइव (पेनड्राइव) क्रिएट करें

बूट होने वाला यूएसबी ड्राइव (पेनड्राइन) तैयार करें

इस बार हाऊ-टू से आप विंडो 7 इंस्टॉल करने के लिए अपना यूएसबी ड्राइव तैयार कर सकते हैं. ये ड्राइव तब काफी उपयोगी साबित हो सकती है जब मिनी लैपटॉप में डिवीडी प्लेयर या रिकॉर्डर नहीं हो. लेकिन ये उनके लिए है जो इस प्रकार के मीडिया को पसंद करते हैं. (इससे आप डीवीडी को हैंडल करते वक्त इसको नुकसान होने के जोखिम से बचा सकते हैं, लेकिन यह तेज इन्सटॉलेशन की अनुमति देता है)

आपको क्या जरूरत होगी

ऐसा करने के लिए आपको अपने 4 जीबी के डीवीडी, यूएसबी स्टिक के आईएसओ, और एक छोटा प्रोग्राम जिसको Windows7-USB-DVD-tool.exe, कहते हैं और जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

पहला तरीका (केवल विंडो 7 के लिए)

सॉफ्टवेयर को इन्सटॉल करें और आगे दिए गए स्टेप का पालन करें.

याद रखें कि भले ये सॉफ्टवेयर आपके यूएसबी की को फॉरमेट करे, बेहतर होगा कि शुरू करने के पहले इसे खाली कर दें, ताकि स्टेप 5 में ये ब्लॉक न हो.

स्टेप 1:

अपने डेस्कटॉप पर दिए गए शॉर्टकट के अनुसार सॉफ्टवेयर को स्टार्ट करें. और फिर "Browse" को क्लिक करें.

स्टेप 2:

आपके सामने जो विंडो ओपन हुआ, तो फोल्डर को नेविगेट करें जहां आपका file.iso है, इसे सलेक्ट करें और फिर
"Open" पर क्लिक करें.

स्टेप 3:

"Next" पर क्लिक करें.

स्टेप 4:

इस स्टेज पर आप या तो डिवीडी को बर्न करें या अपना यूएसबी की क्रिएट करें.
एसे में हम "USB device" बटन को क्लिक करें.

स्टेप 5:

ड्राप डाउन मेनू से अपना यूएसबी ड्राइव को सलेक्ट करें. और फिर Next को क्लिक करें.

स्टेप 6:

और इस स्टेज पर, किसी तरह के कोई हस्तक्षेप की जरूरत नहीं, प्रोग्राम आपके यूएसबी ड्राइव को फॉरमेट करेगा, और फिर कॉपी.

जब प्रक्रिया पूरी हो जाए, तो विंडो रिजल्ट दिखाएगा.

अब आप प्रोग्राम को बंद कर सकते हैं.

आपका की अब विंडो 7 को इंस्टॉल करेगा.

दूसरा तरीके (विंडो 7 / विस्टा)

कमांड प्रॉम्पट इस्तेमाल करते हुए एक तरीका

आपको अपने यूएसबी ड्राइव के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी. और आपका विंडो डिवीडी (या आपका आईएसओ फाइल जिसे आप डेमोन टूल्स जैसे वर्चुअल ड्राइव से जोड़ सकते हैं.)

अपने यूएसबी ड्राइव को प्लग करें और जब जरूरत हो तब इसके कंटेंट को सेव करें क्योंकि की फॉरमेट कर दी जाएगी!

की की तैयार.

कमांड प्रॉम्पट को ओपन करें: "Run" -> CMD

फिर निम्नलिखित कमांड टाइप कीजिए:

DISKPART

(इस कमांड "diskpart" टूल ओपन होगा)

list disk

(जो लिस्ट दिख रही है देखें कि उसमें आपके यूएसबी की के लिए कौन सा नंबर असाइन किया गया है.)

select disk 3

(यहां नंबर 3 आपके यूएसबी की के अनुसार है)

clean

(इससे ये पार्टीशन डिलीट हो जाएगी)

create partition primary

(इससे नया पार्टीशन क्रिएट होगा)

active

(ये आपके पार्टीशन को एक्टिव-बूटेबल बनाएगा)

  • format fs=fat32 quick

("fat32" में क्विक फॉरमेट)

assign

(आपके यूएसबी ड्राइव को एक लेटर असाइन करनाo assign a letter to your USB drive)

exit

(डिस्कपार्ट से बाहर निकलना)

exit

(कमांड प्रॉम्पट को क्लोज करना)
डाले गए कमांड का ओवरव्यू:

तीसरा तरीका (विंडो 7 / विस्टा)

डिवीडी के जरिए विंडो 7 तरीका.

स्टेप 1: मूल डीवीडी से फाइल को कॉपी करें

बस आप अपने यूएसबी स्टिक पर विंडो 7 डिवीडी के कंटेंट को कॉपी कीजिए.

अपने ड्राइव में विंडो 7 डिवीडी को डालें और अपने यूएसबी ड्राइव को प्लग करें.

माई कंप्यूटर में जाएं,

अपने सीडी / डिवीडी ड्राइव को सलेक्ट करें और राइट क्लिक, एक्सप्लोर करें.

स्टेप 2:मेक यूएसबी बूटेबल

बूटसेक्ट यूटिलिटी विंडो 7 के डिवीडी पर मौजूद है और इस तरह आप इसे अपने आप बूटेबल कर पाएंगे और इस तरह ये प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.

चेतावनी, आप जिस पर हैं उस सिस्टम के वर्जन पर ये निर्भर है. अगर आप विंडो 7 के 64-bitवर्जन को इन्सटॉल करना चाहते हैं, आपको विंडोज XP या विस्टा के 64-bit वर्जन पर निम्नलिकित प्रक्रिया करनी होगी :

कमांड प्रॉम्प्ट (सीएमडी) को ओपन करें

कमांड एन्टर करें:

<bold>x: \ boot \ bootsect / nt60 x: आपके यूएसबी की के लेटर के साथ x को रीप्लेस कीजिए (ये आपके डेस्कटॉप पर डिस्पले होगा) और Enter key को दबाएं.

आपका की अब इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.

चौथा तरीका: (विंडोज XP)

यहां ये भी पूरी तरह संभव है कि विंडोज को इन्सटॉल करने के लिए यूएसबी क्रिएट किया जाए.

इस हाऊ-टू को देखें
https://ccm.net/faq/39837-create-a-bootable-usb-drive-pendrive

रफस के साथ

बूटेबल यूएसबी की OS को तैयार करने के लिए मुफ्त, सरल और प्रभावी टूल है. इस लिंक को क्लिक कीजिए: Rufus

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडो 7: बूटेबल यूएसबी ड्राइव (पेनड्राइव) क्रिएट करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.