ऐप्पल के मैक OS का नया वर्जन X El एक नया फीचर लेकर आया है. इसका नाम है स्प्लिट स्क्रीन व्यू. स्प्लिट स्क्रीन व्यू आपकी मल्टीटास्किंग को और भी आसान कर देगी. इसकी मदद से अब आप अपने स्क्रीन पर दो ऐप को साइड बाई साइड खोल सकेंगे. बस एक बात का ख्याल करना होगा कि आप स्प्लिट स्क्रीन व्यू में जिस भी ऐप्लिकेशन को ओपन करना चाहते हैं वो पहले से रन कर रहा हो.
सबसे पहले तो दो ऐप में से एक को सलेक्ट कीजिए, क्लिक कीजिए और हरे Maximum बटन को होल्ड किए रहिए. अब App window को ड्रैग करते हुए अपने स्क्रीन के दाहिने या बाएं कोने पर लाएं ताकि इसे पिन किया जा सके. इसके बाद दूसरे ऐप को सलेक्ट करें और फिर अपने स्क्रीन के बचे हुए आधा हिस्से में ओपन करें.
दूसरा तरीके में Mission Control बटन को शामिल कर ऐसा किया जा सकता है. मिशन कंट्रोल को ऑन करने के लिए अपनी तीन उंगलियों से इसे टॉगल करें. ड्रैग करते हुए पहले ऐप को अपनी स्क्रीन के दाहिने कोने में (+ बटन उपर) ले आइए. अब दूसरे ऐप विंडो को Mission Control में जोड़े गए पहले ऐप के पास लाइए. अब दोनों ऐप को अपने स्प्लिट स्क्रीन व्यू में खोलने के लिए एक साथ क्लिक करें. आप ऐप विंडो के साइड को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको वर्टिकल डिवाइडर (मध्य स्थित ब्लैक बार) को दाहिऩे या बाएं ले जाना होगा.
Image: © Apple.