आप अक्सर अपने दोस्तों एवं परिवार वालों को जन्मदिन मुबारक या Happy Birthday का मैसेज करना भूल जाते हैं? इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किसी विशेष इवेंट के लिए कैसे पहले से ही मैसेज तैयार करके भेजने का टाइम निश्चित कर सकते हैं. यानि पहले से तय किए गए समय एवं तारिख को या संदेश स्वयं ही लिखे गए नंबर पर आपके एंड्रोइड फोन द्वारा भेज दिया जाएगा.
कुछ मोबाईल में यह फीचर पहले से उपलब्ध होता है वहीं कुछ फोनों में यह डाउनलोड करना पड़ता है. डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा.
सबसे पहले Messaging ऐप खोलें एवं नया मैसेज टाइप करें. मैसेज प्राप्तकर्ता/कर्ताओं का नाम लिखें. मैसेज भेजने (Send करने) के बजाय Ellipsis बटन पर क्लिक करें एवं Schedule Message पर क्लिक करें. तुरंत ही एक नया मेन्यू खुल जाएगा जिसमे आपको दिनांक एवं दिन सेट करना होगा. सभी चीजें भरने के बाद Done पर क्लिक करें. यदि Schedule Message ऑप्शन नहीं आ रहा है तो यह भी हो सकता है कि आपका मोबाईल में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे स्थिति में परेशान होने की बात नहीं है. आप यह सुविधा अन्य ऐप में मिल सकती है. आप SMS शेड्यूलर, सेंड इट लेटर, टेक्स्ट लेटर आदि डाउनलोड कर सकते हैं.
Image: © Reservoir Dots - Shutterstock.com