यदि आप एप्पल के मैक कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं एवं .avi फॉर्मेट की फाइल खोलने की जद्दोजहद में जुटे हैं तो यह आलेख आपकी यह समस्या दूर कर देगा. नीचे दिए गए दो तरीकों से आप आप इस फॉर्मेट की फाइल को प्ले कर सकते हैं एवं उन एरर मैसेज से बच सकते हैं.
यह सॉफ्टवेयर Mac कंप्यूटर पर वीडियो चलाने के लिए डीफॉल्ट प्लेयर है. यदि आप क्विक टाइम प्लेयर पर .avi फॉर्मेट की फाइल प्ले करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको वीडियो कंप्रेशन कोडेक डाउनलोड करना होगा. यह कोडेक फाइल को प्ले करने के वक्त क्विक टाइम प्लेयर में चलने वाले फॉर्मेट में अस्थाई तौर पर बदल देती है. यह बदलाव इसीलिए होता है ताकि यह प्लेयर उसको आसानी से प्ले कर सके.
क्विक टाइम प्लेयर के अलावा आप .avi फॉर्मेट की फाइलें VLC मीडिया प्लेयर में चला सकते हैं. VLC में लगभग सभी फॉर्मेट के वीडियो प्ले कर सकता है एवं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोडेक भी डाउनलोड नही करना होगा. आप VLC मीडिया प्लेयर को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. एक बार इंस्टाल होने के बाद .avi फाइल पर माउस का राइट बटन क्लिक करें एवं Open with पर क्लिक करके VLC मीडिया प्लेयर पर क्लिक करें.
Image: © Apple.