Windows XP Windows Vista Windows 2000 Windows 7 Windows 8 -
अंग्रेजी
10/10
एक बेहद लोकप्रिय ऐप है और पूरी तरह फ्री है. सबसे बड़ी बात ये सभी फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है.
VLC Media Player एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है जिस पर वीडियो एवं ऑडियो चलाए जा सकते हैं. ये लगभग सभी फॉर्मेट की फाइलें चलाने में माहिर है और कई तरह के विशेष ऑप्शन के साथ आता है. यह सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से ऑडियो एवं वीडियो फाइलों को चलाने के लिए बनाया गया है जिसमें कई तरह की मल्टीमीडिया फाइलों को सपोर्ट करता है. MPEG4, DivX से लेकर Wav फॉर्मेट की फाइलें प्ले कर सकता है. इन सभी फाइलों को चलाने के लिए बस उन्हें इस प्लेयर में इम्पोर्ट कीजिए एवं Play (प्ले) बटन को क्लिक कर दीजिए.
यह मीडिया फाइलों के फॉर्मेट को कन्वर्ट (बदल) करने में सक्षम है. यह यूजर की आवश्यकता के मुताबिक आउटपुट फॉर्मेट की सलाह भी देता है. यह ऑप्शन तब ज्यादा मददगार साबित होता है जब यूजर को यह नहीं पता होता है कि उसका मोबाइल या कोई अन्य डिवाइस किस फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. इस सॉफ्टवेयर में यूजर के पास कई सारे सेटिंग्स ऑप्शन उपलब्ध होते हैं. जैसे बैंडविड्थ डेबिट एवं फ्रेम साइज वगैरह. डाटा ट्रांसफर का रेट भी यूजर की ओर से निश्चित किया जा सकता है. यही नहीं, यूजर अपने अनुसार क्रॉपिंग, रोटेशन या साउंड एक्वालाइजिंग जैसे काम कर सकता है.
यह भी पढ़ें
वीएलसी डाउनलोड
वैकल्पिक स्पेलिंग:
VideoLAN, VLC, vlc media player download for pc, vlc-2.2.1-win32.exe