जब आपको पीडीएफ फॉरमेट की फाइल मिलती है तो आप उसे वर्ड फाइल में काफी तेजी से और बिना कोई खर्च किए कनवर्ट कर सकते हैं. पीएएफ फाइल टेक्स्ट, इमेज या ग्राफ़िक्स के रूप में हो सकती है.
माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम संस्करण आपके पीडीएफ फाइल को आसानी से वर्ड में कनवर्ट कर देगा. खाली वर्ड डॉक्यूमेंट Open करें. File ओपन करें और फिर PDF फॉरमेट सेलेक्ट करें. एक मैसेज सामने दिखेगा जो बताएगा कि वर्ड में पीडीएफ डॉक्यूमेंट लोड हो रहा है. अब OK पर क्लिक करें. इसके बाद .doc या .docx फॉरमेट का उपयोग करते हुए बस डॉक्यूमेंट को सेव कीजिए.
कई वेबसाइट आपको पीडीएफ से वर्ड फॉरमैट में फाइल कनवर्ट करने की सहूलियत देती हैं. लेकिन उनमें से अधिकांश बस किसी खास आकार के फाइल या कुछ पेजों को कनवर्ट करने की ही सुविधा तक सीमित होती हैं. पूरे इस्तेमाल के लिए आपको प्रीमियम अकाउंट के लिए सब्सक्राइब को खरीदना होगा.
Photo: © Vitaly Galdaev - Shutterstock.com