
क्या आप Bing को एक डिफॉल्ट सर्च प्रोवाइड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं? यह छोटा सा गाइड आपको बताएगा कि आप यहां अपनी सर्च हिस्ट्री को कैसे क्लियर कर सकते हैं. यहां बताए गए तरीके सभी तरह के फोन पर काम करेगा. आपने अब तक जो भी सर्च किया है चाहे वो किताबें हों, म्यूजिक, ऐप्स या गेम हों या कोई फाइल, ये इन सबको क्लियर कर देगा.
Bing में अपनी सर्च हिस्ट्री कैसे Delete करें
बिंग में आप अपनी सर्च हिस्ट्री क्लियर करना चाहते हैं तो सबसे पहले
बिंग साइट पर जाएँ. इसके बाद अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के साथ साइन-इन कीजिए. और फिर
Preferences बटन पर क्लिक कीजिए:
आखिरी में
History मेनू पर क्लिक कीजिए:
अब
Clear all बटन पर क्लिक करें:
Photo: © Bing.
ओरिजिनल आर्टिकल
deri58 ने पब्लिश किया.
Swarnkanta ने अनुवाद किया.
ताजा अपडेट: 12 अप्रेल, 2018 - 12:11 पूर्वाह्न पर RanuP ने किया.