Skype Chat mein khaas phrase ko kaise search karein

Skype में ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप चैट में खास टेक्सट को सर्च कर सकते हैं. इस बार हम आपको ऐसा करने के तरीके बताएंगे.

Skype Chat में खास टेक्सट को सर्च करें

चैट में स्पेशल टेक्सट को सर्च करने का तरीका है कि आप Find फील्ड का इस्तेमाल कीजिए. Message को क्लिक कीजिए और उसमें सर्च को डिस्पले करने के लिए CTRL+F दबाइए. एक दम MS वर्ल्ड जैसा ही कुछ. इसके बाद आप जिस टेक्सट को खोज रहे हैं उसे टाइप कीजिए. और फिर एंटर दबाएं.


इसके अलावा आप स्पेशल टेक्सट को खोजने के लिए Find command का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आगे दिए गए कोड को चैट फील्ड में टाइप करते हुए Find कमांड का प्रयोग करें. अब Enter दबाएं:

/find text

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Skype Chat में खास Phrase को कैसे सर्च करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.