Skype में ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप चैट में खास टेक्सट को सर्च कर सकते हैं. इस बार हम आपको ऐसा करने के तरीके बताएंगे.
चैट में स्पेशल टेक्सट को सर्च करने का तरीका है कि आप Find फील्ड का इस्तेमाल कीजिए. Message को क्लिक कीजिए और उसमें सर्च को डिस्पले करने के लिए CTRL+F दबाइए. एक दम MS वर्ल्ड जैसा ही कुछ. इसके बाद आप जिस टेक्सट को खोज रहे हैं उसे टाइप कीजिए. और फिर एंटर दबाएं.
इसके अलावा आप स्पेशल टेक्सट को खोजने के लिए Find command का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आगे दिए गए कोड को चैट फील्ड में टाइप करते हुए Find कमांड का प्रयोग करें. अब Enter दबाएं:
/find text
Image: © Microsoft.