Apney Smart TV pe Windows Media Player ko Stream kaise karein


Windows Media Player 12 की मदद से आप अपने Windows पीसी पर स्टोर किए गए मल्टीमीडिया कंटेन्ट को सीधा अपने Smart TV पर स्ट्रीम कर सकते हैं. और इसके लिए आपको किसी केबल या अतिरिक्त हार्डवेयर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आपको बस एक अच्छा WiFi कनेक्शन चाहिए होगा.

अपने Smart TV पर विंडोज मीडिया को कैसे स्ट्रीम करें

अपने विंडोज मीडिया प्लेयर को Run करें, फिर उस Library को ओपन करें जहां आपके कंटेन्ट सेव हो. इसके बाद ऑडियो, वीडियो या फोटो में जो प्ले करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें.

उस फाइल पर राइट-क्लिक कीजिए जिसे आप प्ले करना चाहते हैं. राइट-क्लिक करके Play to > Choose your Smart TV को सेलेक्ट कीजिए.

अपने Smart TV को ऑन करें. आपके स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा. ये आपके पीसी के लिए टीवी को एक्सेस की अनुमति मांगेगा. अब आप अपने कंटेन्ट को डिस्पले करने के लिए Allow Access पर क्लिक कीजिए.

Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने Smart TV के विंडोज मीडिया प्लेयर को स्ट्रीम करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें