YouTube LIVE Streaming kaise kare

YouTube LIVE Streaming सर्विस से ईवेंट को हम बड़ी आसानी से LIVE Broadcast और होस्ट कर सकते हैं. YouTube Channel पर LIVE Streaming सेशन को कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से सेट किया जा सकता है.

YouTube LIVE Broadcast

LIVE Sreaming के लिए जरूरी चीजें

सबसे पहले आप ये सुनिश्चित कर लें कि आपका अकाउंट वेरीफाई किया हुआ है. ये भी देख लें कि यह गूगल गाइडलाइन (कॉपीराइट का किसी तरह से उल्लंघन) का हर तरह से पालन करता हो. यहां इस बात की भी जरूरत होगी कि आपके पास सही हार्डवेयर हों. कंप्यूटर पर एक बेसिक वेबकैम और माइक्रोफोन से काम शुरू किया जा सकता है. आप YouTube App के माध्यम से भी LIVE Streaming सेशन चला सकते हैं.

YouTube पर LIVE Streaming Enable कैसे करें

एक बार सारी चीजें सेट हो जाएं तो Channel settings > Status and features सेक्शन की ओर बढ़ें. Live streaming ऑप्शन को एनेबल करें और TOS को एक्सेप्ट करें:

LIVE Broadcast Start कैसे करें

Creator Studio को ओपन करें और फिर लाइव स्ट्रीमिंग पर क्लिक करें:


आप जैसे ही Stream Now पर क्लिक करेंगे, लाइव ब्रॉडकास्ट तुरंत शुरू हो जाएगा:

LIVE Broadcast का समय कैसे तय करें

आप Event मेनू पर क्लिक करके अपने लाइव ब्रॉडकास्टिंग सेशन का समय तय कर सकते हैं:


मॉनिटाइजेशन, लाइव चैट, प्राइवेट ब्रॉडकास्ट Advanced Settings टैब पर जाएं और उम्र पाबंदी ऑप्शन को सेट करने के लिए Advanced Settings टैब पर जाएं.

Image: © YouTube.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "YouTube LIVE Streaming कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.