MAX Player भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर स्मार्टफोन वीडियो/मीडिया प्लेयर में से एक है. इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसमें आप FLV, MKV , MP4 , MP3 , AVI , MOV , WAV , FLAC फॉर्मेट के वीडियो प्ले कर सकते हैं. सबसे अच्छे बात ई कि HD वीडियो भी आसानी से प्ले किए जा सकेंगे. इस पर ऑडियो फ़ाइल भी प्ले कर सकेंगे. इस वीडियो प्लेयर की फ़ाइल को आप सीधे टीवी पर भी कास्ट कर सकेंगे.