क्या आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है या आप बहुत दिनों से बैटरी बचाने के तरीके खोज रहे हैं? स्मार्टफोन जितना स्मार्ट हुआ मोबाइल बैटरी उतनी बेकार होती गई. और अब हालत यह है कि बैटरी सेवर मोड भी काम नहीं आते.
कुछ कंपनियों ने बैटरी चार्ज करने का तरीका बदल दिया तो किसी कंपनी ने तेजी से फोन चार्ज करने के लिए नई तकनीकी खोज निकाली. पर मोबाइल बैटरी बैकअप की समस्या नहीं सुलझी. आज बताएंगे कि एंड्रॉयड फोन की बैटरी लाइफ या बैकअप कैसे बढ़ाया जाय.
वैसे इस काम के लिए कोई एक विशेष गुरुज्ञान नही है. आप अपने फोन का पूरा ख्याल रखना होगा. हम कुछ बातों के बारे मे संक्षेप मे बताएंगे.
ज्यादा बैटरी कौन सा ऐप खा रहा है. इसके लिए Settings > About Phone > Battery में जाएं. इस स्क्रीन पर आपको दिख जाएगा कि कौन सी ऐप ज्यादा बैटरी खा रही है. उस ऐप को फटाफट बंद कर दें:
बैटरी को Full charge होते ही चार्जिंग से हटा देनी चाहिए. वरना बैटरी का बैकअप धीमे-धीमे कम होने लगता है.
यह आपे यूज पर निर्भर करता है. पर यह कम से कम होना चाहिए. स्क्रीन टाइमआउट 30 सेकेंड से आस पास रखना एक औसत ऑप्शन है.
ऐसी कई सारी एप्लिकेशन हैं जो बैकग्राउंड मे चलती ही रहती हैं. फिर वो चाहे सामने यूज मे आ रही हो या नहीं. ऐसी ऐप को फटाफट बंद कर देना चाहिए.
लाइव वालपेपर देखने मे तो अच्छा लगता है पर भयानक बैटरी खाता है. ऐसी स्थिति मे इसको न लगाये तो ही अच्छा है.
Gmail समेत ऐसी कई सारी ऐप हैं जिसमे ऑटो-सिंक होता ही रहता है. इसको बंद कर दीजिए. यानि जब आपको वह ऐप यूज करना है तभी उसको अपडेट करें.
स्क्रीन की चमक तो आपको हमेशा अच्छी लगती हैं पर इसको कम ही रखें. रात मे तो एकदम कम रखने. बैटरी भी बचेगी और आपकी आँख भी सही रहेगी.
हर जगह हम फ्री वाईफाई खोजते रहते हैं और इसी चक्कर मे अपना वाईफाई ऑन खुला रहन देते हैं. इस वजह से आपका फोन बार-बार वाईफाई सर्च करता है और कनेक्ट करने की कोशिश करता है. इस वजह से बैटरी ज्यादा खर्च होती है.
Photo: © iStock.