यदि आपके पास पुराना
Mac keyboard है तो ये संभव है कि आप इसके कुछ खास कैरेक्टर्स या ब्रैकेट्स में से कुछ को मिस कर रहे हों. ये दोनों चीजें आप काम के दौरान अक्सर इस्तेमाल करते होंगे. हालांकि इससे परेशानी हो सकती है. लेकिन कुछ ऐसे कीबोर्ड शॉर्टकट्स हैं जिनकी मदद से आप जब भी जरूरत हो
ब्रैकेट्स को ओपन और क्लोज कर सकते हैं.
Mac Keyboard पर ब्रैकेट्स को Insert करना
अपने डॉक्यूमेंट में
open bracket इंसर्ट करना हो तो
Alt +
Shift +
कीज को एक साथ दबाएं.
ब्रैकेट को बंद करने के लिेए, आप बस <bold>Alt +
Shift + <bold> कीज को एक साथ दबाएं.
Image: © Apple.
CCM पर आने वाली सारी जानकारियों को जीन फ़्रांसवा पिलाओ की अगुआई में आईटी विशेषज्ञ एक साथ मिलकर तैयार करते हैं. जीन फ़्रांसवा पिलाओ CCM के संस्थापक और Figaro Group के डिजिटल डायरेक्टर हैं. CCM फ्रांस की नंबर वन टेक वेबसाइट है. ये 11 भाषाओं में उपलब्ध है.
CCM टीम के बारे में और जानिए