Android pe apne Browser Settings ko reset kaise karein

आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर एक से अधिक ब्राउजर हैं. आप चाहते हैं कि समय समय पर लिंक ओपन करने के लिए डिफॉल्ट ब्राउजर को बदलें. Android डिवाइस के वेब ब्राउजर ऐप को इसके डिफॉल्ट सेटिंग पर रीसेट करना आसान है. इस ट्यूटोरियल में ऐसा करने का तरीका बताया गया है.

Android पर Browser Settings को Reset करना

वेब ब्राउजर ऐप को ओपन करें और Menu key > Settings > Advanced > Content Settings को टैप करें.

अब Reset to default पर टैप करें:


अब आपकी सेटिंग पहले वाली ओरिजिनल स्थिति में आ जाएगी.

Image © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android पर अपने ब्राउजर की सेटिंग को रीसेट कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.