Samsung Smart TV ke picture size ko kaise change karein

अलग-अलग शो और पिक्चर क्वालिटी के हिसाब से आप पिक्चर का साइज भी बादल सकते हैं. सभी TV की ही तरह, Samsung Smart TV भी आपके स्क्रीन के ईमेज के साइज को बदलने की सुविधा देता है. आप सैमसंग स्मार्ट टीवी के पिक्चर साइज को अपनी सहूलियत और पसंद से बदल सकते हैं.

Samsung Smart TV के पिक्चर साइज को चेंज करें

अपने रिमोट कंट्रोल के Menu बटन को दबाएं और Picture > Picture Size को सलेक्ट करें. यहां से आप पिक्चर साइज, पोजिशन और आसपेक्ट रेशियो को एडजस्ट कर सकते हैं.

Picture Size तक स्क्रॉल करें, और फिर 16:9, Wide Zoom, Zoom, 4:3, Screen Fit, Smart View 1, or Smart View 2 सलेक्ट करें.

Image: © Samsung.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Samsung Smart TV का पिक्चर साइज कैसे बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.