WhatsApp me phone number badle ya account delete kare

WhatsApp भारत का सबसे फेमस इंस्टेंट मैसेन्जर है. SMS से ज्यादा यूज होने वाला यह ऐप लगभग हर स्मार्टफोन मे मिलता है. इसको इंस्टाल करने के लिए किसी भी प्रकार की WhatsApp ID number की जरूरत भी नही होती है. पर किसी कारणवश लोग अक्सर इससे दूर भागने की कोशिश भी करते हैं. ऐसी स्थिति मे आपको अपने नंबर से WhatsApp अकाउंट को डिलीट करने की जरूरत भी पड़ती है. ऐसा आप WhatsApp सेटिंग मे जाकर भी कर सकते हैं.

WhatsApp अकाउंट डिलीट कैसे करें

सबसे पहले अपना WhatsApp ऐप खोलें और मुख्य इंटरफेस मे सबसे ऊपर दाहिनी तरफ तीन बिन्दु दिख रहे हैं. इस पर क्लिक करिए:


क्लिक करते ही एक ड्रॉपडाउन मेन्यू खुलेगा जिसमे आपको Settings पर क्लिक करना होगा:


इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको चाबी के बगल मे दिख रहे Account पर क्लिक करना है:


इसमे सबसे अंत मे ऑप्शन दिख रहा है Delete my account, इस पर क्लिक कर दें:


इस स्क्रीन पर आपके पास दो ऑप्शन आएंगे. पहला WhatsApp account सीधे Delete कर दें. या फिर किसी अन्य नंबर पर पूरा अकाउंट और जानकारी ट्रांसफर कर लें. अगर दूसरे नंबर पर जानकार और अकाउंट ट्रांसफर करना है तो Country Name और Country Code आदि सेलेक्ट करके फोन नंबर डालें और लाल रंग मे दिख रहे DELETE MY ACCOUNT पर क्लिक करें.


Photo: © prykhodov - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "WhatsApp अकाउंट कैसे Delete करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.