डिजिटल वॉलेट कंपनी PayTM के पोस्टकार्ड फीचर की मदद से आप अपने परिजनों या दोस्तों को पैसे भेज सकते हैं. यह फीचर एंड्रायड और iOS दोनों यूजर्स के लिए फायदेमंद है. हालांकि बाद में पेटीएम ने पोस्टकार्ड का नाम 'लिफाफा' कर दिया है. जो भी हो, इसे भेजने का तरीका एक ही है.
Paytm PostCard का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. सबसे पहले तो आप अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप को अपडेट करें. अपडेट करने के बाद खोलने पर टॉप पैनल पर आपको PostCard नाम से एक नया ऑप्शन दिखाई देगा. फिर होम स्क्रीन पर PostCard को टैप करें. इस पर Send a PostCard लिखा होगा:
इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको कॉन्टेक्ट सेलेक्ट करना होगा. यहां Mobile Number डालें या Select Contact पर टैप करें:
अब आपको अमाउंट लिखना है. आप जितने भी पैसे डालना चाहते हैं उस Amount को लिखें:
अमाउंट लिखने के बाद इसके ठीक नीचे, आपके पास एक मैसेज बॉक्स है. यहां आप खुद Message लिखें. आप मैसेज टाइप कर सकते हैं या फिर मौजूदा टेम्पलेट को चुन सकते हैं. इसमें फिलहाल आपको क्लासिक, राखी, जन्मदिन, शुभकामनाएं, धन्यवाद जैसे टेम्पलेट्स मिलेंगे:
मैसेज लिखने के बाद अब अपने PostCard के लिए Design चुन लें. अब आपका पोस्टकार्ड तैयार है:
अब टॉप पर दिए गए एरो पर टैप करें, जिससे आपका पोस्टकार्ड पैसे के साथ Send हो जाएगा. रिसीवर को एक मैसेज मिलेगा जिसमें बताया जाएगा कि आपने पोस्ट कार्ड सेंड किया है. साथ ही एक लिंक भी मिलेगा.
पैसे क्लेम करने के लिए और पोस्टकार्ड देखने के लिए, यूजर को ऐप ओपन करने की जरूरत होगी. फिर उनको पोस्टकार्ड पर टैप करना होगा. अब My PostCard और फिर Receive पर क्लिक करना होगा. रिसीवर के पोस्टकार्ड को देखने और मनी स्वीकार करने के बाद, आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा. इस तरह से आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. आपने पोस्टकार्ड से जिन्हें पैसे भेजे हैं यदि उन्होंने 10 दिनों में पोस्टकार्ड को एक्सेप्ट नहीं किया तो ये पैसे आपके अकाउंट में वापस आ जाएंगे.
Photo: © PayTM.