फेसबुक ने हाल ही में एक नया फीचर शुरू किया. इसकी मदद से दुनिया भर के यूजर अपने सबसे नजदीकी फ्री वाई फाई हॉटस्पॉट की पहचान कर सकते हैं. आप चाहे सफर पर हों या कुछ वक्त के लिए कॉफी शॉप में सबसे दूर होकर कुछ काम करना चाहते है, फेसबुक की मदद से फ्री वाईफाई खोज सकते हैं.
सबसे पहले तो जांच लें कि चाहे एंड्रायड हो या iOS, आप फेसबुक का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं. अब अपने फोन में फेसबुक को ओपन करें. ऐंड्रॉयड में सबसे ऊपर दाहिनी और iOS में सबसे नीचे दाहिनी ओर बने हैमबर्गर बटन (तीन समानांतर लाइनें) को टैप करें:
एंड्रॉयड में Apps सेक्शन में जाएं और हां See All को टैप करें:
वहां Find Wi-Fi मिलेगा. उसे टैप करें. iOS में आपको Find Wi-Fi को खोजने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. यह Explore में मिलेगा:
अगर आप पहली बार फेसबुक का Find Wi-Fi फीचर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Enable Find Wi-Fi को टैप करना होगा. टैप करते ही आप अपने करेंट लोकेशन के मैप वीडियो को देखेंगे. यहां आपको Wi-Fi के हॉटस्पॉट लाल रंग की बिंदी के निशान के रूप में दिखेंगे. किसी भी लाल निशान पर टैप करेंगे तो आपको दिखेगा कि वो हॉटस्पॉट कहां लोकेटेड है: अब आप Visit Page को टैप करें. इसके बाद TURN ON LOCATION SERVICES को टैप करेंगे तो और भी दूसरे लोकेशन दिखेंगे:
यदि आप मैप के बार अपने करेंट एरिया में जाना चाहते हैं तो इस एरिया में सबसे ऊपर स्थित Search this area को टैप करें. ऐप के सबसे ऊपर दाहिनी ओर List को टैप करें. यहां हॉटस्पॉट लोकेशंस की पूरी लिस्ट मिलेगी:
Photo: © Magic stocker - Shutterstock.com