वेब्रसर्च एक ब्राउजर हाईजैकर है जो आपके होमपेज और सर्च इंजन को रिप्लेस करता है. हैक होने के बाद आपकी सारी सर्च और ब्राउजिंग हिस्ट्री सब हैकर के बाद जाने लगती है. आपका पासवर्ड, नेट बैंकिंग समेत कई सारी जानकारी हैकर के सामने जाने लगती है. इस बार हम आपको बताएंगे कि आप इस पैरासाइट ब्राउजर एक्सटेंशन से कैसे छुटकारा पा सकते हैं.
AdwCleaner एक फ्रीवेयर है जो अधिकांश PUPs, ऐडवेयर, ब्राउर हाइजैकर और खतरनाक टूलबार से छुटकारा दिला सकता है. इसको इस लिंक से डाउनलोड करें. प्रोग्राम शुरू करें और Scan पर क्लिक करें. एक बार स्कैन पूरा हो जाए तो Clean पर क्लिक करें. अगर जरूरी हो तो अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करेंं.
http://www.malwarebytes.org/mbam/program/mbam-setup.exe Download Malwarebytes' एंटी-मालवेयर] को डाउनलोड और इंस्टॉल करें. Updates टैब मे सर्च फॉर अपडेट्स पर क्लिक करें. एक पूरा स्कैन शुरू करें. एक बार स्कैन पूरी हो जाए तो Show Result पर क्लिक करें. किसी भी डिटेक्टेड आइटम को चुनें और Remove Selected को क्लिक करें. यदि पीसी को रीस्टार्ट करने को प्रॉम्प्ट किया जाए तो Accept पर क्लिक करें.
पैरासाइट एक्सटेंशन को अनइंस्टॉल करें. फायरफॉक्स में Tools > Add-on > Extension Tab पर जाएं. इसी प्रकार गूगल क्रोम मे सबसे ऊपर दाहिने मेनू को क्लिक करें और फिर Tool > Extension मे जाएँ. यदि गूगल क्रोम के तहत आप एक्सटेंशन को अनइंस्टॉल करने में विफल रहते हैं तो बस अपने ब्राउजर सेटिंग्स को रीसेट कीजिए.
फ्री प्रोग्राम को इंस्टॉल करते वक्त आप सावधान रहें क्योंकि उनमें से अधिकांश PUPs के साथ जुड़े होते हैं. सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने से पहले EULA को पढ़ें और हमेशा आधिकारिक स्रोत से प्रोग्राम को डाउनलोड करें. दूसरी तरफ, अगर आप Avast या AVG का उपयोग करते हैं, तो PUPs के डिटेक्शन को ऐनेबल करना जरूर याद रखें. WOT उन वेबसाइटों को फिल्टर करने में आपकी मदद करेगा जो हानिकारक प्रोग्राम का वितरण कर रहे हैं.
जब आप मूवी टूलबार गूगल सर्च करते हैं तो रिजल्ट पेज पर नकली सुरक्षा ब्लॉग दिखने लगते हैं. ये साइट्स फिक्स (खास टूल्स) के रूप में डिसइंफेक्शन सोल्यूशनन का ऑफर देते हैं. यह फिक्स पेड एंटी-स्पाइवेयर (स्पाईहंटर या स्पाइवेयर डॉक्टर) में बदल जाता है! ये नकली सुरक्षा ब्लॉग हर सफल इंस्टॉलेशन या एंटी-स्पाइवेयर की बिक्री पर पैसे कमाता है. यदि आपने स्पाइहंटर या स्पाइवेयर डॉक्टर इंस्टॉल किया है तो ज्यादा बेहतर ये होगा कि आप इन सॉफ्टवेयरों को अनइंस्टॉल कर दें क्योंकि निःशुल्क वैकल्पिक साधन मौजूद है.
Image: © Martial Red - Shutterstock.com