यदि आपका कंप्यूटर विंडो 10 के अपग्रेड को फॉलो करने में लंबा वक्त ले रहा है तो आप बूट को ऑपटिमाइज करने के लिए एडवांस बूट ऑप्शन पर जाएं. यह आसानी से किया जा सकता है और इस प्रोसेस करने बाद से कंप्यूटर की बूट टाइमिंग बेहतर ही जाएगी. प्रोसेसिंग स्पीड भी बेहतर होगी. आपका समय बचेगा. नीचे दिए गए तरीके से यह काम किया जा सकता है.
सर्च फील्ड मे जाएँ और सिस्टम कंफिगरेसन सेक्शन मे क्लिक करें. इसके बाद
msconfig
टाइप करें. अब बूट टैब पर जाएं और एडवांस ऑप्शन बटन पर जाकर क्लिक करें:
प्रोसेसर्स की संख्या और मैक्सिमम मेमोरी चेकबॉक्स को टिक करें और मौजूदा हार्डवेयर कंफिगरेशन के आधार पर मैक्सिमम वैल्यू सेट करें:
अपनी नई सेंटिंग को सेव करने के लिए OK को क्लिक करें.
Photo: © Microsoft.