विंडोज 10 में डाटा खपत पर नजर कैसे रखें

क्या आप इस बात पर नजर रखना चाहते हैं कि आपका ऐप कितने डाटा का इस्तेमाल करता है? ये जानने के लिए हम आपको यहां कुछ टिप्स दे रहे हैं. इससे आप जान पाएंगे कि आपके विंडोज 10 ने पिछले कुछ समय में कितने डाटा का उपयोग कर लिया है.

विंडोज 10 मे डाटा की खपत की जानकारी पाएं

सबसे पहले तो Start > Settings को क्लिक करें. फिरNetwork and internet > Data usage पर जाएं. वहां जाकर Usage Details को क्लिक करें:


इसके बाद विंडो 10 इंस्टॉल किए गए ऐप की लिस्ट और साथ ही साथ पिछले 30 दिनों में इस्तेमाल कर लिए गए डाटा को दिखाएगा :

Image: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 में डाटा खपत पर नजर कैसे रखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.