ब्लैकबेरी के ऐप्लिकेशन या सर्विस को आप एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको ब्लैकबेरी आईडी की जरूरत पड़ेगी. यानि ब्लैकबेरी अकाउंट. ब्लैकबेरी अकाउंट की मदद से आप ब्लैकबेरी वर्ल्ड, ब्लैकबेरी ऐप स्टोर को एक्सेस कर सकते हैं. यहां से आप अपने स्मार्टफोन में इसके ऐप्लिकेशन और गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑनलाइन ब्लैकबेरी अकाउंट बनाने के लिए ब्लैकबेरी आईडी पेज पर जाएं और सब्सक्रिप्शन फॉर्म को पूरा भरें. आपका यूजरनेम आपका ईमेल होगा. सभी जरूरी और मांगी गई जानकारियां डालने के बाद Send पर क्लिक करें:
अकाउंट का काम खत्म करने के लिए आपको अपने ईमेल की पुष्टि करनी जरूरी है. अपना इनबॉक्स ओपन करें और ब्लैकबेरी की ओर से जो लिंक भेजा गया है उस पर क्लिक करें.
अपने स्मार्टफोन पर BlackBerry App World > My World आइकन पर टैप करें. स्क्रीन के निचले हिस्से में स्क्रॉल करते हुए जाएं. वहां जाकर Create New दबाएं. वहां दिए गए नियम और शर्तों को स्वीकार करें. स्क्रीन पर जो भी नियम दिख रहे हैं उन्हें फॉलो करें.
सारी जानकारियां और ऐप्लिकेशन आपके अकाउंट में सेव रहेंगे. इसका ये फायदा होगा कि यदि आपका मोबाइल या डिवाइस खो जाए तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा. ब्लैकबेरी आईडी बनाने में कोई खर्च नहीं है. आप इसे अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउजर से या अपने ब्लैकबेरी से बना सकते हैं.
Image: © Zeynep Demir - Shutterstock.com