PayTM से Bank Account में Instant Money Transfer करने के लिए आपके KYC Document पूरे होने जरूरी है. KYC यानी 'नो योर कस्टमर' डॉक्यूमेंट पूरा न होने पर आम यूजर 20,000 रुपए और कारोबारी केवल 50,000 रुपए तक का लेन-देन कर सकते हैं.
पर अगर आपको यह लिमिट बढ़ानी है तो यह लेख पढ़ें
सबसे पहले अपने नजदीक के पेटीएम केवाईसी केंद्र का पता लगाएं. इसके लिए डेस्कटॉप साइट पर सबसे ऊपर दाहिनी तरफ NearBy लिखा है. इस पर क्लिक करें. आपकी सहूलियत के लिए हमने इसको लाल रंग से अंडरलाइन किया है:
इसके बाद लॉग-इन करें. फिर अपग्रेड के ऑप्शन में जाकर रिप्रजेंटेटिव से बात करें. रिप्रजेंटटेटिव के आने पर या नजदीकी पेटीएम सेंटर जाकर डॉक्यूमेंट जमा करें. RBI से मान्य दस्तावेज (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या एनआरईजीए जॉब कार्ड) ले जाएं. आप ऐसा भी कर सकते हैं कि आधार नंबर टाइप करें और फिर उन्हें आपके पते पर आने का अनूरोध करें. वैसे तो पैन कार्ड नंबर की जरूरत नहीं है लेकिन यदि आप एक बार में 50,000 से अधिक रुपयों का लेन-देन करना चाहते हैं तब ये अनिवार्य होगा. एक बार केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाए तो आप कितने भी पैसों का लेन-देन कर सकेंगे.
स्क्रीन के ऊपर KYC पाक करने पर आपके सामने दिख रहे बॉक्स में Enter Your PIN Code की जगह अपना एरिया पिन कोड डालें. और Search पर क्लिक करें:
इसके बाद नजदीकी PayTM KYC Center जाकर अपना Aadhaar Card और पैन कार्ड दिखाना होगा. ध्यान रहे, यह दोनों कार्ड एक साथ ले जाना होगा.
पेटीएम का कहना है कि केवाईसी प्रक्रिया में वैसे तो न्यूनतम 48 घंटे लग सकते हैं. लेकिन यदि आप बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के रूप में पहचान के लिए आधार कार्ड देते हैं तो ये काम जल्दी हो जाएगा.
Image: © Paytm.