डिजिटल इंडिया मे हर चीज इंटरनेट पर उपलब्ध कराई जा रही है. इसीलिए हर कोई अपनी वेबसाइट भी बनाना चाहता है. वेबसाइट बनाने का तरीका थोड़ा टेक्निकल जरूर है पर इतना भी मुश्किल नही है. इसके लिए WYSIWYG ना का एक विशेष एवं ट्रेडीशनल टूल भी है.
कोंपोजर (KompoZer) एक ओपन सोर्स वेब डेवेलपमेंट टूल है जिसको इस लिंक पर डाउनलोड किया जा सकता है.
एडोबी का ड्रीमव्यूअर भारत मे सबसे ज्यादा पोपुलर वेबसाइट डेवेलपमेंट टूल है. इस वेबसाइट पर जाकर और जानकारी पा सकते हैं.
NVU एक WYSIWIG HTML एडिटर है. इसकी मदद से आप एचटीएमएल पेज तैयार कर सकते हैं. यह ऐप्लिकेशन ड्रीमवेवर और फ्रंटपेज जैसे एचटीएमएल एडिटर्स के लिए एक विकल्प पेश करता है. इस लिंक पर जानकारी पाएं.
एक फ्री और बेहतरीन एचटीएमएल एडिटर जो WYSIWYG मोड में काम करता है. इसको इस वेबसाइट पर जानकारी पाएं.
ब्ल्यूग्रिफोन एक व्यापक स्तर का WYSIWIG एडिटर है. यह एचटीएमएल पेज तैयार करने में आपकी मदद करता है. इस लिंक पर आएं.
एडोबी मूज भी WYSIWIG इंटरफेस के जरिए आपको एचटीएमएल वेबसाइट बनाने में आपकी मदद करता है. इस लिंक पर और जानकारी मिल जाएगी.
यह एक फ्री और ओपेन सोर्स वेब एडिटर है. इस साइट पर जाएं.
OpenElement एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से फटाफट वेबसाइट बनाई जा सकती है. और इसमें वेब प्रोग्रामिंग की जानकारी की भी जरूरत नहीं पड़ती. आप किसी भी तरह का वेबसाइट बना सकते हैं, शोकेश वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट, कैटेलॉग वेबसाइट, आदि. इस लिंक पर जाएं.
वेबसाइट X5 एवोल्यूशन वेबसाइट बनाने वाला एक बेहतरीन प्रोग्राम है. यूजर को प्रोजेक्ट में तब तक मार्गदर्शन मिलता है जब तक कि ये पूरा न हो जाए. यदि आप समय बचाना चाहते हैं तो प्रीडिफाइंड टेम्पलेट भी उपलब्ध है. इस लिंक पर जाएं.
यह फ्री एचटीएमएल एडिटर है जो WYSIWYG मोड में काम करता है. इस लिंक पर जाएं.
अमाया एक वेब एडिटर है. इसके वेबपेज को एडिट करने और पब्लिश करने के लिए INRIA और W3C की साझा मदद से विकसित किया गया है. इस वेबसाइट पर जाएं.
वेबपेज बनाने और पब्लिश करने वाला एक संपूर्ण टूल. इस लिंक पर जाएं.
वेब बिल्डर की मदद से आप मामूली ड्रैग और ड्रॉप एक्शन के साथ वेबपेज तैयार कर सकते हैं. इस
लिंक पर जाएं.
ये माइक्रोसॉफ्ट का फ्री और लाइटवेट वेब एडिटर है. इस
लिंक पर जाएं.
यह एक संपूर्ण सॉफ्टवेयर सूट है जो आपको बिना किसी कोड का सिंगल लाइन टाइप किए हुए आपके वेबपेजों को तैयार करने, पब्लिश करने और SEO को आप्टिमाइज करने का मौका देता है. इस साइट पर जाएं.
Photo: © howcolour - Shutterstock.com.