कई लोगों को लगता है कि एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस का स्क्रीनशॉट लेना मुश्किल है. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. कई फोन में तो अब स्क्रीनशॉट लेने के लिए अलग से बटन लगाया गया है. वहीं कुछ फोन में इसके लिए एक विशेष बटन की जरुरत होती है. यह बटन है तो फोन में पर लोगों को पता नहीं होता है.
स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको एक साथ Homeऔर Power बटन को दबाना होगा. आपको कैमरा पर तस्वीर खींचने जैसी आवाज आएगी. इसका मतलब आपका स्क्रीनशॉट ले लिया गया है और सेव कर लिया गया है.
Galaxy S5 पर स्क्रीनशॉट लेने का तरीका जरा अलग है. Settings > Motions and gestures > Capture screen में जाएं और Capture screen फीचर को एनेबल करें. अब आप स्क्रीन पर अपने उंगलियों को एक से दूसरी ओर स्वाइप करते हुए स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. ये स्क्रीनशॉट अपने आप आपके फोटो एलबम के Screenshots फोल्डर में सेव हो जाएंगे.
S-Pen stylus बटन को दबाएं. आपकी स्क्रीन पर एक छोटा गोल मेनू दिखेगा. अपने मौजूदा स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए Screen write को टैप करेंः
नेक्सस 7 और 9 पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक साथ ON/OFF और volume बटन को दबाएं.
Image: © tanuha2000 - Shutterstock.com