गूगल यूएसए को इंडिया से एक्सेस करें

चाहे आप वेबमास्टर हों या नियमित यूजर, कई बार इंग्लिश-लैंग्वेज रिजल्ट खोजने या अमरीकी यूजर से जुड़े रिजल्ट को खोजने के लिए गूगल यूएसए का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है. जब भी आप सर्च करते हैं, गूगल सर्च डिफॉल्ट तरीके से आपको आपके अपने देश में अपने आप ले जाता है. लेकिन साइट के रिडायरेक्शन को रोकने का एक रास्ता है. इस लेख में आप सीखेंगे कि दूसरे देशों से गूगल यूएस को कैसे एक्सेस करें.

गूगल यूएस साइट को एक्सेस करें

यदि आप चाहते हैं कि गूगल आपको आपके सर्च के लिए आपके देश के पेज पर अपने आप रीडायरेक्ट ना करे तो आपको No Country Redirection लिंक का प्रयोग करते हुए नैविगेट करना होगा. ऐसा करने के लिए बस आपको अपने ब्राउजर में http://www.google.com/ncr टाइप करना है. इसके बाद जब आप Enter को दबाएगे तो आपका पेज गूगल यूएसए होमपेज पर फिक्स हो जाएगा. आपके देश से जुड़ा डिफॉल्ट पेज दाहिने नीचे कोने में दिखता है ताकि आप जब चाहे तब अपने पेज पर वापस जा सकें:


Photo: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "गूगल यूएसए को इंडिया से एक्सेस करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.