ऊबंटू पर ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को एनेबल करें

यदि आपके कंप्यूटर से कीबोर्ड जुड़ा हुआ नहीं है तो आप टेक्स्ट एंटर करने के लिए ऊबंटू का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड फीचर ऐड कर सकते हैं. इस विशेष फीचर को GOK नाम से जाना जाता है. इसमे डायरेक्ट चयन और डूअल सलेक्शन क्षमता के साथ वर्ल्ड कंपाइलेशन आदि की सुविधा भी मिलती है. आइए जानते हैं कि इस फीचर को कैसे इनेबल कर सकते हैं.

ऊबंटू पर ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का प्रयोग करें

सबसे पहले Settings मेन्यू > System Settings को क्लिक करें:


इसके बाद, System > Universal Access में जाए:


अब Typing टैब को सलेक्ट करें और फिर On-Screen Keyboard ऑप्शन को स्विच करते हुए इसे ON करें:

ऊबंटू ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड टर्मिनल कमांड

वैकल्पिक रूप से, आप ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को एक्टिवेट करने के लिए आप टर्मिनल कमांड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, बस अपने टर्मिनल को ओपन कीजिए और उसमे

$ onboard

टाइप करें. फीचर को डिस्पले करने के लिए अपने सिस्टम को रीलॉग करें.

Image: © Ubuntu.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "ऊबंटू पर ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को एनेबल करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.