हर बार जब भी विंडोज पीसी रीस्टार्ट होता है, सिस्टम आपसे पासवर्ड वेरीफिकेशन की रिक्वेस्ट करता है. ऐसा यूजर्स की सुरक्षा को ख्याल में रखते हुए किया जाता है. जहां एक ओर ये फीचर किसी को अच्छा लगता है तो किसी को ये काफी झंझट भरा लगता है. क्योंकि उन्हें हर बार जब भी सिस्टम रीबूट होता है पासवर्ड डालना होता है. इस समस्या से बचने के लिए आप चाहे तो अपने सिस्टम को पिन से भी सुरक्षित रख सकते हैं.
Start मेनू में जाएं और Settings > Accounts को क्लिक करें. बाईं तरफ के मेनू में Sign-in options को क्लिक करें. सामने जो दाहिने ओर का मेनू ओपन होता है उसमें स्क्रॉल करते हुए PIN तक जाएं और Add ऑप्शन को चुनें. अब सिस्टम आपको इस बात के लिए प्रॉम्पट करेगा कि आप अपने विंडो के क्रीडेंशियल में जाकर जानकारियां देते हुए अपनी पहचान को वेरीफाई करें. अपनी जानकारी भरें और फिर OK को क्लिक करें. अब तक आपने अपना पिन चुन लिया और सेट कर लिया होगा. अब आप अपना सिम्पल कोड डालकर अपने कंप्यूटर में लॉग-इन कर सकते हैं.
Photo: © Microsoft.