यदि आपको अपना Facebook Password अब याद नहीं है तो आप Password Reset कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Facebook Account से जुड़े Email Address और Phone Number की जरूरत पड़ेगी.
अपना वेब ब्राउजर खोलें और फेसबुक के लॉग इन पेज को कनेक्ट करें. इसके बाद Forgotten your password? लिंक जो Password फील्ड के नीचे स्थित होगा, उसे क्लिक करें:
यहां अपना ईमेल ऐड्रेस, फोन नंबर या फेसबुक अकाउंट से जुड़े यूजरनेम को डालें और Search को क्लिक करें:
Email me a link to reset my password को सलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें:
आपके ईमेल ऐड्रेस पर एक रीसेट लिंक आएगा. इस लिंक को पासवर्ड रीसेट पेज पर जाने और अपना नया पासवर्ड रजिस्टर करने के लिए इस्तेमाल करें.
Image: © Facebook.