इंस्टाग्राम पर जूम कैसे करें

कई साल के इंतजार के बाद इंस्टाग्राम ने न्यूज फीड में फोटो और वीडियोज को जूम इन करने का ऑप्शन लॉंच किया. अब वे दिन लद गए जब किसी इमेज को नजदीक से देखने के लिए आपको कई तरीके के जुगाड़ लगाने पड़ते थे. इंस्टाग्राम पर जूमिंग इन करना अब बहुत ही आसान हो गया है.

इंस्टाग्राम पर जूम

इंस्टाग्राम को ओपन करें, जिस तस्वीर या वीडियो को नजदीक से देखना चाहते हैं उसे चुनें. आईफोन के pinch-to-zoom फीचर का इस्तेमाल करते हुए ईमेज पर दो उंगलियों से टैप करें और स्क्रीन के विपरीत दिशा में बढ़ाएं. ईमेज को तब तक जूम किया जा सकता है जब तक कि यह फुल स्क्रीन न हो जाए. जूम आउट के लिए बस अपनी उंगलियों को वापस लाएं. या आप स्क्रीन पर से उंगलियों को हटा भी सकते हैं. इससे ईमेज धीरे धीरे अपने मूल आकार में वापिस आ जाएगी.

Photo: © Instagram.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "इंस्टाग्राम पर जूम कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.