जीमेल पर अनचाहे ईमेल कैसे ब्लॉक करें

जीमेल में स्पैम करने वालों से बचाने के लिए गूगल ने पहले से ही काफी एल्गोरिदम शुरू कर दिए हैं. इसके बावजूद किसी मेल विशेष से आपको कोई परेशान करे तो आप उस मेल को ब्लॉक कर सकते हैं. अनचाहे सेंडर/ मेल एड्रेस से आने वाले ईमेल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों को ध्यान से पढ़ें.

जीमेल पर यूजर को ब्लॉक करें

किसी विशेष यूजर को ब्लॉक करना है तो उसका मेल आईडी को आप जीमेल की Block लिस्ट मे डाल सकते हैं. इसके लिए आप ईमेल में जाकर उस मेल को खोलें जिसके यूजर को ब्लॉक करना है. मेल खोलने के बाद उसमें नीचे के एरो पर क्लिक करें जो सबसे ऊपर दाहिनी तरफ है. इसके बाद Block [sender] पर क्लिक करें:


इसके बाद इस यूजर के सारे मैसेज अपने आप "Junk" फोल्डर मे जायेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात है कि किसी भी यूजर को अगर आपने गलती से ब्लॉक कर दिया है तो उसको आसानी से अनब्लॉक भी किया जा सकता है.

स्पैम की शिकायत करें

आमतौर पर गूगल के Spam फिल्टर काफी मजबूत हैं. पर फिर भी कुछ असुरक्षित मेल मे पहुंचते है तो उसका इलाज है. इसकी शिकायत करने के लिए आपको नीचे एरो पर क्लिक करिए. यह स्क्रीन पर ऊपर दाहिनी तरफ दिखेगा. इसके बाद आपको Report Spam पर क्लिक करना होगा:


स्पैम मार्क किए गए सारे मैसेज सीधे Junk फोल्डर मे जाते हैं.

Photo: © Aleksey Boldin - 123RF.com

यह भी पढ़ें
  • How to stop unwanted emails in gmail
  • How to block unwanted emails in gmail - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • How to block unwanted mail in gmail - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "जीमेल पर अनचाहे ईमेल कैसे ब्लॉक करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें