व्हाट्सऐप ने एलान किया है कि वह यूजर के डाटा को अपनी मूल कंपनी, फेसबुक के साथ शेयर करेगा. इस शेयरिंग का मकसद है "यूजरों के ऐड्स और प्रोड्कट्स से जुड़े अनुभव को बेहतर बनाना." इसके बाद मोबाइल मैसेजिंग ऐप के चाहनेवालों के बीच हलचल सी मच गई है. क्योंकि व्हाट्सऐप लगातार ये वादा करता रहा है कि वह यूजरों के डाटा को विज्ञापन से बचाएगा. यदि आप उन लोगों में से हैं जो अपने व्हाट्सऐप की जानकारियों को फेसबुक के साथ शेयर नहीं करना चाहते तो आप ऐसा विकल्प चुन सकते हैं.
व्हाट्सऐप को ओपन करें. ऐप्स की सेवा और गोपनीयता नीति की नई शर्तों को स्वीकार करने के लिए Agree पर टैप करने से पहले Read को सलेक्ट करें. स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं और Share my WhatsApp account information with Facebook to improve my Facebook ads and products experience के बगल वाले बॉक्स को अनचेक करें:
अब Agreeको टैप करें, इसके बाद आपकी नई सेटिंग लागू हो जाएगी.
यदि आप पहले ही सेवा और गोपनीयता नीति की नई शर्तों से सहमति जता चुके हैं तो आप अभी भी अपनी व्हाट्सऐप सेटिंग से बाहर रहने का विकल्प चुन सकते हैं. ऐप को ओपन कीजिए, और Settings > Account में जाइए. Uncheck the box next to Share my account info के बगल में स्थित बॉक्स को अनचेक कीजिए:
आपकी नई सेटिंग तुरंत ही लागू हो जाएगी.
Image: © WhatsApp.