Pokémon GO में किस टीम को चुनें?

जब कोई Pokémon GO खेल रहा होता है तो उसके सामने दो सवाल सबसे बड़े होते हैं. पहला ये कि किस पोकेमॉन को अपने starter कैच के लिए चुनें और कौन सी टीम (नीली, लाल, या पीली) में शामिल हों.

जब आप पांचवें लेवल पर पहुंचते हैं तो आपको एक जिम का एक्सेस मिलता है. यहां आप अपने पोकेमॉन को प्रशिक्षित कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले टीम चुनना होता है. हालांकि सभी टीमें बुनियादी तौर पर एक ही (किसी भी एक टीम को चुनने से कोई खास फायदा या नुकसान नहीं है) होती हैं, लेकिन इसके बारे में तय करने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान में रख सकते हैं. किसी खास टीम के बारे में तय करना हो तो कुछ टिप्स आपके लिए हम लेकर आए हैं.

Pokémon GO टीम चुनें

सवाल है कि पोकेमॉन गो की कौन सी टीम को चुना जाए. इसका फैसला करते वक्त हम आपको सलाह देंगे कि आप या तो सबसे पहले अपने आस-पास के एरेना पर नजर डालें या किसी एक एरेना को चुनें जहां आपके लौटने की संभावना है. भले ही आप अभी लेवल पांच के स्तर तक न पहुंचे हों, आप फिर भी देख सकते हैं कि टीमें आपके मैप के रंग को देखते हुए अलग अलग एरेना पर नियंत्रण करती हैं. ध्यान रखें कि एक एरेना वहां लड़ रही टीम को देखते हुए रंग को बदल सकती है:


आप अपने एरिया में काम कर रही टीम में शामिल होने का विकल्प चुन सकते हैं या संतुलन बनाने के लिए वैकल्पिक रूप से किसी और टीम को ट्राई कर सकते हैं.

एक और चीज पर बात ध्यान रखनी होगी कि जहां तक संभव हो अपने दोस्त, परिवार वालों या पति-पत्नी/जीवनसाथी से मिलते-जुलते रंग की टीम को ही चुनें. दूसरी ओर पोकेमॉन जिम में लड़ते हुए आप कुछ नजदीकी लोगों से दोस्ताना मुठभेड़ के लिए प्लेयर को ललकार सकते हैं.

Pokémon GO टीम

जैसा कि उपर बताया गया है हमारे सामने तीन टीमें उपलब्ध हैं जिसमें आप शामिल हो सकते हैं: Team Instinct (पीली), Team Mystic (नीली), और Team Valor (लाल). हर टीम की अपनी खासियतें हैं. हालांकि इन खासियतों का गेम के रिजल्ट पर कोई खास असर नहीं पड़ता है. ध्यान रखें कि प्लेयर के एक बार एक टीम को चुन लेने के बाद , टीम बदली नहीं जा सकती है.

टीम इंस्टिंक्ट

टीम मस्कट: Zapdos
टीम लीडर: Spark
टीम स्पेशियालिटी: Hatching

टीम मिस्टिक

टीम मस्कट: Articuno
टीम लीडर: Blanche
टीम स्पेशियालिटी: Evolution

टीम वेलोर

टीम मस्कट : Moltres
टीम लीडर : Candela
टीम स्पेशियालिटी : Combat

Photo: © Pokémon.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Pokémon GO में किस टीम को चुनें?" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.