अपनी नेटफ्लिक्स हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

नेटफ्लिक्स एक सब्सक्रिप्शन आधारित ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है. यह वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से यूजर को उपलब्ध कराता है. इस पर आपकी पसंदीदा फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीयां, टीवी शो और खास प्रोग्रामों की लिस्ट है.

अपने नेटफ्लिक्स व्यू हिसट्री को क्लियर कैसे करें

मात्र एक क्लिक से ही आप इन सभी वीडियो को एक्सेस कर सकते हैं. पर जब आप कोई भी कार्यक्रम इस प्लेटफॉर्म पर देखते हैं तो उसकी सारी जानकारी नेटफ्लिक्स हिस्ट्री में जमा होती रहती है. पर यदि आप नही चाहते कि कोइ गलती से भी यह देखे कि आपने इस प्लेटफॉर्म क्या देखा है, आप इसकी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं.

सबसे पहले तो अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट में जाएं, नेविगेट करें और अपने यूजरनेम (स्क्रीन के एकदम दायीं ओर) के बगल में नीचे की तरफ वाले तीर के निशान पर होवर करें. अब Your Account > Viewing Activity (under the My Profile section) पर जाएं.

आप अपनी हिस्ट्री में से जिस प्रोग्राम को हटाना चाहते हैं उसके पास स्थित X को क्लिक करें. टीवी शो के लिए आपको ऐसा विकल्प दिया जाएगा कि आप अपने सभी टीवी सीरिज के सभी चीजों को Remove series? को क्लिक करते हुए हिस्ट्री से रिमूव कर सकते हैं.

Image: © Netflix.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपनी नेटफ्लिक्स हिस्ट्री कैसे डिलीट करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.