भारत में पोकेमान गो लांच होने में महीनों लग गए. कुछ डिवाइस पर तो यह गेम अभी भी ढंग से नही चल रहा है. ऐसे में यूजर ने इसका एक जुगाड़ निकल. इसको एक थर्ड पार्टी एम्यूलेटर की मदद से खेलना शुरू कर दिया. इस ट्यूटोरियल में हम आपको एंड्रॉयड टैबलेट या स्मार्टफोन पर थर्ड-पार्टी एम्यूलेटर की मदद से पोकेमॉन गेम खेलने का तरीका बताएंगे.
सबसे पहले अपने फोन पर गेम ब्यॉय एम्यूलेटर को इनस्टॉल करें. गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और गेम ब्यॉय एम्यूलेटर को सर्च करें. एक बार मिल जाए तो ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.अब आपका अगला कदम होगा अपने स्मार्टफोन पर ROM फाइलों को डाउनलोड (गेम का डाटा फाइल) को डाउनलोड करना. ROM को कई तरह के स्रोत से डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन हमारे पसंदीदा साधनों में Love ROMs और CoolRom है. बस मनचाहे ROM के लिए सर्च करें और उसे डाउनलोड करें.
इसके बाद वक्त है गैम को लोड करने का. इसके लिए बस एम्यूलेटर ऐप को लॉन्च करें, उसके अनुसार फाइल को ब्राउज करें और आखिर में उस फाइल को लोड करें. ध्यान रखें कि गेम अपने आप लॉन्च होना चाहिए.
Photo: © Pokémon GO.